Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नृशंस हत्या: पीट-पीट कर सिर खत्म किया, आंख-कान-नाक कुछ नहीं बचा; लापता नाबालिग का शव देख कांपा लोगों का दिल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 04:44 PM (IST)

    हरियाणा के गुरुग्राम में एक 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार दोपहर एक तालाब में मिला। किशोर का सिर आंख कान और नाक कुछ भी नह ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम में एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में 17 वर्षीय किशोर का घर के बाहर से अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार दोपहर एक बजे बसई चौक से आगे द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास एक तालाब में मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि किशोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। किशोर की इतनी दर्दनाक तरीके से हत्या की गई कि उसका सिर, आंख, कान और नाक कुछ भी नहीं बचा है। 

    12 जनवरी की रात को हुआ था अपहरण

    किशोर का अपहरण 12 जनवरी की रात में किया गया था। बताया गया कि अपहरण के दौरान कुछ लोगों ने किशोर के मामा को वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी थी। इसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। 

    तीन दिन बाद नहीं मिला शव

    वहीं, सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थी। तीन दिन बाद किशोर का शव बसई चौक के पास से मिला है। बताया गया कि किशोर देवीलाल कॉलोनी का रहने वाला था। एक महीने पहले किसी बात को लेकर कुछ युवकों से इसका विवाद हो गया था। इस बात का समझौता भी हो गया था। इसी रंजिश में किशोर की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के कृष्णा नगर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 6 घंटे के भीतर दो नाबालिगों समेत 5 आरोपी दबोचे