Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज चोपड़ा की दिखाई फोटो, पंडित बोले- नहीं पहचानते... होटल कर्मियों के मोबाइल जब्त; जानिए कैसे हुई शादी

    ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया। सोलन जिले के कसौली में हुई इस शादी में सिर्फ 90 करीबी मेहमानों को ही बुलाया गया था। शादी की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई खास इंतजाम किए गए थे। यहां तक कि होटल के कर्मचारियों और मेहमानों के मोबाइल फोन भी बंद रखे गए थे। जानिए नीरज चोपड़ा की शादी की पूरी कहानी।

    By manmohan vashisht Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा। फोटो- सोशल मीडिया

    संवाद सहयोगी, सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कसौली की वादियों में हुई ओलिंपियन नीरज चोपड़ा की शादी में दोनों पक्षों से 90 करीबी मेहमानों को बुलाया गया था। होटल के कर्मचारियों तक को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी गई थी। मेहमानों के मोबाइल फोन भी बंद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित भी ऐसा ढूंढा, जिसके पास स्मार्टफोन नहीं था। पंडित को शादी से पहले नीरज चोपड़ा की फोटो दिखाकर पूछा गया कि यह कौन है। जब पंडित नहीं बता पाया तब उसे शादी करवाने के लिए फाइनल किया गया।

    होटल स्टाफ अभी इस विषय पर कुछ नहीं बोल रहा है। 14 जनवरी को रिंग सेरेमनी, 15 को हल्दी व मेहंदी की रस्में व रात को डीजे नाइट हुई। 16 जनवरी को सुबह सगाई और दोपहर को शादी की रस्में हुईं। शादी में देश-विदेश से किसी भी हस्ती को नहीं बुलाया गया था।

    पांच सितारा श्रेणी का है होटल

    कसौली के नजदीक गांधीग्राम में स्थित सूर्या विलास रिजार्ट पांच सितारा श्रेणी का है, जिसमें 52 कमरे हैं। यहां लग्जरी रूम का एक दिन का किराया 40 से 45 हजार रुपये के बीच है। सामान्य कमरे का किराया 10 से 20 हजार रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, जानें कौन हैं जेवलिन थ्रो खिलाड़ी की पत्‍नी

    राजीव खंडेलवाल ने भी की थी कसौली में सगाई

    कसौली की वादियां पहले से ही सेलिब्रिटियों की पसंदीदा रही हैं। वर्ष 2010 में अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी कसौली के नजदीक रिजार्ट में गोपनीय तरीके से सगाई की थी। उस समय भी दोनों पक्षों के कुछ मेहमानों को ही सगाई में बुलाया गया था। मीडिया को भी इसमें जाने की अनुमति नहीं थी।

    कौन हैं नीरज की पत्नी हिमानी मोर

    बता दें कि भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। वे शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज चोपड़ा की दुल्हन हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं। वह भी एक खिलाड़ी हैं, जो USA से स्पोर्ट्स स्टडी कर रही हैं। यह शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद ही गोपनीय समारोह में हुई है। नीरज ने सभी को शादी को गोपनीय रखने के लिए कहा था।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी? हरियाणा से है खास कनेक्शन; अमेरिका में कर रही हैं स्पोर्ट्स की पढ़ाई