Mandi: फॉरेक्स ट्रेडिंग ठगी के मुख्य आरोपित की छह कंपनियों के कार्यालयों पर पुलिस की दबिश, कब्जे में लिए कंप्यूटर और रिकॉर्ड
फॉरेक्स ट्रेडिंग ठगी के मुख्य आरोपित की छह कंपनियों के कार्यालयों पर पुलिस ने दबिश दी है। एसआइटी ने सभी कार्यालयों से कंप्यूटर व अन्य रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है। कंपनियों में काम करने वालों से पूछताछ की है। करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। एसआइटी के अधिकारियों ने तीन दिन से चंडीगढ़ में डेरा डाल रखा था।

जागरण संवाददाता, मंडी। पांच राज्यों में फारेक्स (विदेशी मुद्रा) ट्रेडिंग से सैकड़ों लोगों को 210 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले मुख्य आरोपित राजेंद्र सूद पुलिस के निशाने पर हैं। बल्ह पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सूद की हरियाणा के पंचकुला व पंजाब के जीरकपुर स्थित छह कंपनियों के कार्यालयों पर दबिश दी।
एसआइटी ने सभी कार्यालयों से कंप्यूटर व अन्य रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है। कंपनियों में काम करने वालों से पूछताछ की है। करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।
एसआइटी के अधिकारियों ने तीन दिन से चंडीगढ़ में डाल रखा डेरा
एसआइटी के अधिकारियों ने तीन दिन से चंडीगढ़ में डेरा डाल रखा था। आरोपितों की संपत्ति का सुराग लगाने के लिए एसआइटी ने पंचकुला व मोहाली जिला प्रशासन से मदद मांगी थी। दोनों जिलों के राजस्व विभाग से एसआइटी को आरोपित की संपत्ति का बड़ा रिकार्ड मिला है। खरड़ सहित कई अन्य स्थानों पर राजेंद्र सूद,संतोष कुमार,विनीत कुमार व नीतू देवी के नाम पर कई फ्लैट व प्लाट हैं। एसआइटी ने सभी फ्लैट व प्लाट को सीज करने की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें: Mandi News: चुनाव से पहले महापौर की कुर्सी को कोई और बांध गया डोर, कमरे में मिली पूजा सामग्री ने कर दिया हैरान
एसआइटी ने विदेश मंत्रालय को फिर लिखा पत्र
दुबई में छिपे राजेंद्र सूद,उसके साथी संतोष कुमार व विनीत कुमार को भारत लाने के लिए एसआइटी ने विदेश मंत्रालय को दोबारा पत्र लिखा है। पहले लिखे पत्र का मंत्रालय की ओर से एसआइटी को कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला था। एसआइटी अब अन्य एजेंसियों से मदद लेने पर विचार कर रही है।
काला धन सफेद करने को बनाई थी आठ कंपनियां
राजेंद्र सूद ने अपनी पत्नी नीतू देवी,संतोष कुमार,विनीत कुमार व जयदेव के साथ मिलकर आठ शेल कंपनियां बनाई थी। आरोपित मीडिया,एयर ट्रांसपोर्ट सहित कई अन्य क्षेत्रों में हाथ आजमा रहा था। 210 कराेड़ रुपये की धोखाधड़ी में एसआइटी अभी तीन आरोपितों को ही गिरफ्तार कर पाई है। संदेश के घेरे में आए 15 से अधिक लोगों से पूछताछ चल रही है। 10 लोगों को गिरफ्तार करने का एसआइटी ने नोटिस दे रखा है।
यह भी पढ़ें: Mandi News: Forex Trading धोखाधड़ी की जांच तेज, संदेह के घेरे में 12 लोग; जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी पुलिस
राजेंद्र सूद के पंचकुला व जीरकपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों में दबिश दी गई है। कंप्यूटर सहित कई अन्य रिकार्ड कब्जे में लिया गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। कई फ्लैट व प्लाट का पता चला है। -सौम्या सांबशिवन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।