Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: गाड़ी से पास लेने को लेकर हुई कहासुनी तो तान दी पिस्टल, स्थानीय लोगों ने की ऐसी धुनाई कि भूले बदमाशी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:55 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी के सराज क्षेत्र में पास को लेकर विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे पर पिस्तौल तान दी जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई की जबकि एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवक खुद को बाउंसर बता रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पिस्टल दिखाने पर लोगों की ओर से पकड़े गए युवकों से पूछताछ करती पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, थुनाग (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में हथियारों का प्रचलन बढ़ने लगा है। चाहे पर्यटक हों या यहां के स्थानीय लोग गन कल्चर की जद में हैं। जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी में युवकों में पास को लेकर हुई के बीच व्यक्ति पर पिस्टल तान दी। इस पर माहौल गर्मा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक युवक मौके से भाग गया, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उनकी अच्छी खासी पिटाई कर दी। पकड़े गए युवक खुद को बाउंसर बता रहे हैं। घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे की बताई जा रही है।

    जेके नंबर की गाड़ी में सवार थे तीन लोग

    बताया जा रहा है कि सुंदरनगर कनेड के रहने वाले तीन युवक आनी की ओर से कार नंबर जेके-01एपी-7103 में आ रहे थे तो। छतरी के पास राणा बाग में एक स्थानीय कार चालक के साथ पास देने को लेकर कहां सुनी हो गई। 

    बहस के बाद तान दी पिस्टल

    यहां से यह मामला इतना बढ़ गया कि इन तीन युवकों में से एक ने बंदूक पिस्टल कार चालक के माथे पर रख दी, आसपास के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो माहौल बिगड़ गया और वह इन तीनों को पकड़ने के लिए भागे। तीनों में से दो लोग हाथ चढ़ गए जबकि एक भागने में कामयाब हुआ।

    खुद को बाउंसर बता रहे थे दोनों

    पकड़े दोनों युवकों की स्थानीय लोगों ने पिटाई भी की, साथ ही पुलिस को भी इस घटनाक्रम की सूचना दी। पकड़े गए युवकों के नाम गगन और सूरज के रूप में हुई है, ये दोनों खुद को बाउंसर बता रहे है। शनिवार सुबह इन्होंने माफी मांग ली। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: पुलिस और कार मालिक के वायरल वीडियो पर SP की बड़ी कार्रवाई, भारी चालान कर गाड़ी जब्त; गाली पर अधिकारी भी नपा

    डीएसपी करसोग गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस तरह सरेआम पिस्टल तान देना उचित नहीं है। दोषियों पर कार्रवाई बनती है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court: अदालत का फैसला न मानने पर PWD सचिव को 25 हजार रुपये काॅस्ट, दो सप्ताह का अल्टीमेटम