Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: फोरलेन पर 226 अवैध रास्ते व 175 अतिक्रमण, NHAI ने हाई कोर्ट के निर्देश पर शुरू की कार्रवाई

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Himachal Pradesh News कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एनएचएआइ ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर शुरू कर दी है। भौर से डडौर तक अवैध निर्माण तोड़े गए और रास्ते बंद किए गए। एनएचएआइ ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उच्च न्यायालय ने भी सख्ती दिखाई है और एनएचएआइ को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

    Hero Image
    मंडी में फोरलेन किनारे से अतिक्रमण हटाती एनएचएआई।

    जागरण संवाददाता, मंडी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर अतिक्रमण व अवैध रास्तों के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने पांच दिन के अंतराल के बाद फिर से सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को एनएचएआइ की टीम ने पुलिस की उपस्थिति में मशीनरी के साथ भौर से डडौर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़कों के किनारे बनाए गए अस्थायी ढांचे व अवैध रास्ते तोड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद निकास नालियां बहाल की गईं। कई जगह पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की देखरेख में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। भौर से डडौर के बीच बने कई अवैध रास्तों को मशीन से खाई बनाकर बंद कर दिया गया।

    फोरलेन पर बढ़ रहा खतरा 

    एनएचएआइ अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि फोरलेन पर अतिक्रमण करने वालों व बिना अनुमति रास्ते बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर फोरलेन के किनारे खतरनाक मोड़ व एंट्री बना रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है।

    226 अवैध रास्ते हैं चिह्नित

    प्रदेश हाई कोर्ट ने अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए उपायुक्त मंडी व कुल्लू को नोटिस जारी किया है। एनएचएआइ भी अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई को लेकर आठ सितंबर को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगा। मंडी जिला में फोरलेन पर 226 अवैध रास्ते व 175 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इन सभी को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया है, उनके विरुद्ध केस दर्ज करवाने की तैयारी भी चल रही है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के कांगड़ा में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण, स्कॉर्पियो गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश

    हाई कोर्ट के निर्देश पर बरती सख्ती 

    स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की थी कि वह स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें, ताकि कार्रवाई के दौरान उन्हें आर्थिक व भौतिक नुकसान न उठाना पड़े। अतिक्रमण न सिर्फ यातायात की सुगमता में बाधा डाल रहा है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। मंडी में यह मुहिम बीते कुछ माह से चल रही थी, लेकिन कई बार विरोध व तकनीकी कारणों से रुक जाती थी। अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद एनएचएआइ पूरी सख्ती के साथ इसे अंजाम दे रहा है।

    भौर से डडौर तक फोरलेन किनारे बनाए गए अवैध रास्ते बंद कर दिए गए। अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है।

    वरुण चारी,परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, मंडी।

    यह भी पढ़ें- HP TET Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टेट रिजल्ट, TGT मेडिकल में 17% ही उत्तीर्ण, यहां देखें परिणाम

    यह भी पढ़ें- Himachal: मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के सेवाविस्तार पर हाई कोर्ट सख्त, पद के दुरुपयोग का है आरोप; सरकार से संपूर्ण रिकॉर्ड तलब