Mandi Cloudburst: 15 से 18 KM चलकर ड्रोन के जरिये लापता लोगों की तलाश कर रही NDRF व पुलिस टीम, देखिए वीडियो
Mandi Cloudburst Rescue Operation मंडी में बादल फटने से लापता लोगों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ड्रोन की मदद से दुर्गम क्षेत्रों में खोज कर रही है। एनडीआरएफ के 40 जवान दो टीमों में विभाजित होकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। ड्रोन से उन स्थानों की भी निगरानी की जा रही है जहां पहुंचना मुश्किल है।

जागरण संवाददाता, मंडी। Mandi Cloudburst Rescue Operation, मंडी के सराज में आई आपदा में लापता लोगों की तलाश में हिमाचल पुलिस की ड्रोन टीम राष्ट्रीय आपदा प्रक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों के साथ सराज का चप्पा-चप्पा छान रही है। प्रशासन ने ड्रोन की मदद से लोगों का पता लगाने के आदेश के बाद यह टीम दिन में 15 से 18 किलोमीटर का सफर यह दल अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहा है। सराज में 18 लोग लापता हैं व पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं।
सराज में ndrf की टीम लापता लोगों को तलाश करती हुई। pic.twitter.com/Eel0DkndBQ
— manav kshyap (@manavkashyap) July 7, 2025
जहां पहुंचना नहीं आसान, ड्रोन से हो रही तलाश
करीब 40 जवानों की एनडीआरएफ टीम को दो भागों में बांटा गया है, जो अलग-अलग दिशाओं में जा रही है। एनडीआरएफ के अस्सिटेंट कमांडर कर्म सिंह के नेतृत्व में आरक्षी वीनस और योगेश ड्रोन के जरिए खतरनाक रास्तों की रैकी कर रहे हैं साथ ही नदी किनारे ऐसी जगहों पर ड्रोन भेजा जा रहा जहां जाना आसान नहीं है।
पटिकरी में चलाया सर्च अभियान
अब तक यह टीम पटिकरी बांध, चांगनी, सुराह, धरोन, डेजी, बराड, लोकल थुनाग में तलाशी अभियान कर चुकी है। वीरवार को पटिकरी बांध के आस पास के क्षेत्र में भी टीम ने लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया।
सराज की तबाही का मंजर pic.twitter.com/RpDBQlS2vN
— manav kshyap (@manavkashyap) July 7, 2025
यह भी पढ़ें- Mandi Thunag Cloudburst: 2009 से त्रासदी सह रहा थुनाग, चौथी तबाही ने ढहाया कहर, तस्वीरें बयां कर रही पीड़ा
पहाड़ी पर बसे गांवों की स्थिति पता लगा रही टीम
कर्म सिंह ने बताया कि खतरनाक बन चुके नालों में आगे जाने से पहले ड्रोन भेजा जा रहा है। साथ ही पहाड़ी पर बसे गांवों की स्थिति का पता भी टीम लगा रही है, ताकि किसी को मदद की आवश्यकता हो तो उसका पता चल सके। अब तक हालांकि कोई शव नहीं मिला है, लेकिन टीम लगातार सर्च अभियान कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।