Mandi Cloudburst: त्रासदी में बैंक भी आया चपेट में, लाखों रुपये, लाॅकर व लोन फाइलें मलबे में दबी, देखिए तस्वीरें
Bank Damage In Flood मंडी में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से राज्य सहकारी बैंक की थुनाग शाखा बुरी तरह प्रभावित हुई है। बैंक की इमारत मलबे से पूरी तरह पट गई है जिसमें तिजोरी लाकर और महत्वपूर्ण दस्तावेज दबे हुए हैं। बारिश के कारण राहत कार्य बाधित है लेकिन प्रशासन ने मलबा हटाकर बैंक की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, थुनाग (मंडी)। Bank Damage In Flood, हालिया भयंकर बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश के सराज क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस आपदा का सबसे दर्दनाक प्रभाव राज्य सहकारी बैंक की थुनाग शाखा पर पड़ा है। बैंक की इमारत का धरातल तल यानी ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से मलबे से पट चुका है। मिट्टी, पत्थर और भारी बोल्डरों के नीचे बैंक की तिजोरी, लाकर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह दब गए हैं।
थुनाग में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर है।
मलबे में नहीं दिख रहे बैंक के दरवाजे व खिड़कियां
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाढ़ के साथ आए भारी मलबे ने बैंक की इमारत की निचली मंजिल को पूरी तरह ढक लिया। मलबे की ऊंचाई इतनी अधिक है कि बैंक की खिड़कियां और दरवाजे भी नजर नहीं आ रहे हैं। कर्मचारियों के अनुसार, शाखा में लाखों रुपये की नकदी, ग्राहकों के कीमती कागजात, जेवरात से भरे लाकर और ऋण फाइलें सुरक्षित रखी गई थीं, जो अब मलबे में कहीं दबी हैं।
जिला मंडी के थुनाग में बादल फटने के बाद आए सैलाब में क्षतिग्रस्त हुए खड्ड के आसपास स्थित घर।
प्रशासन ने लिया जायजा, बारिश बन रही राहत कार्य में बाधा
बैंक प्रबंधन और जिला प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लिया है, लेकिन अभी तक राहत कार्य शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि क्षेत्र में निरंतर बारिश के कारण हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमों को मौके पर बुलाया गया है, जो भारी मशीनरी से मलबा हटाने की तैयारी में जुटी हैं।
मंडी के थुनाग में तबाही के निशान pic.twitter.com/YHBWhxZcAk
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 7, 2025
लोगों की जीवनभर की पूंजी बैंक में जमा
स्थानीय लोगों की चिंता जायज़ है, क्योंकि कई ग्राहकों की जीवन भर की जमा पूंजी, ज़ेवरात और ज़रूरी दस्तावेज इसी शाखा में जमा थे। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या इतनी संवेदनशील सामग्री को एक ऐसे स्थान पर रखना सुरक्षित था, जो भूस्खलन की दृष्टि से पहले से संवेदनशील माना जाता रहा है।
बैंक की संपत्ति की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, मलबा हटाकर बैंक की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल शाखा को अस्थायी रूप से दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर भी विचार चल रहा है।
बैंक ब्रांच पूरी तरह तबाह : डीएम
बैंक के डीएम पंकज शर्मा आज खुद थुनाग जा रहे हैं। उनका कहना है कि 25 से 30 लाख तक कैश हो सकता हैं। ब्रांच पूरी तरह से तबाह हो गई है। सही आकलन वहां पहुंचकर ही होगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।