Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst: सराज पहुंचे CM बोले- हर आपदा प्रभावित को मिलेगा घर, जमीन को लेकर केंद्र के पाले में डाली गेंद

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:20 PM (IST)

    CM Sukhu Announcement मंडी में 30 जून को बादल फटने से हुए नुकसान के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराज क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों को नए घर बनाने का आश्वासन दिया लेकिन जमीन की उपलब्धता को चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बेघर हुए लोगों को घर देगी और जिनके मवेशी मरे हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा।

    Hero Image
    सराज के बगस्याड पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    जागरण संवाददाता, मंडी। CM Sukhu Announcement, जिला मंडी में 30 जून को बादल फटने व बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को प्रभावित सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड में मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रभावित को नया मकान बनाकर देगी, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती जमीन की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, “राज्य सरकार के पास खुद की जमीन नहीं है, अधिकतर इलाका वन भूमि में आता है। ऐसे में दिल्ली से अनुमति लेना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को छत देने में कोई देरी नहीं होने दी जाएगी।

    जिला मंडी के सराज में बादल फटने से आई आपदा के प्रभावितों से मिलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। 

    यह भी पढ़ें- Mandi Thunag Cloudburst: 2009 से त्रासदी सह रहा थुनाग, चौथी तबाही ने ढहाया कहर, तस्वीरें बयां कर रही पीड़ा

    मवेशी मरने का भी मुआवजा देगी सरकार

    सुक्खू ने कहा कि जिनके मवेशी इस आपदा में मरे हैं, उन्हें सरकार उचित मुआवजा देगी। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से डंगे लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में नुकसान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जाए और किसी भी प्रभावित को अनदेखा न किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: बाढ़ में बह गए लोगों के परिवार से मिले JP Nadda, विशेष राहत पैकेज पर भी कही बड़ी बात

    सराज में आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे के दौरान लोगों से बात करते मुख्यमंत्री सुक्खू। 

    सीएम बोले, आपदा अभूतपूर्व पर सरकार आपके साथ

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपदा अभूतपूर्व है, लेकिन सरकार पूरी ताकत के साथ आपके साथ खड़ी है। स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के दौरे और आश्वासन से उम्मीद जगी है, लेकिन जमीन को लेकर अनिश्चितता अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: कल तक दूसरों को खिलाने वाले आज खुद सड़क पर खाने को मजबूर; मलबे का ढेर बन गए कई गांव