Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया मंडी में आई प्राकृतिक आपदा का हाल, राहत राशि जारी होने पर आया नया अपडेट

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:16 PM (IST)

    Kangana Ranaut Meet Amit Shah मंडी त्रासदी के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए सांसद कंगना रनौत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र में बादल फटने और बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी। अमित शाह ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और पुनर्वास का आश्वासन दिया। केंद्र सरकार हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी है।

    Hero Image
    नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान सांसद कंगना रनौत।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Kangana Ranaut Meet Amit Shah, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में मदद के लिए सांसद कंगना रनौत वीरवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं। सांसद कंगना ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में 30 जून की रात को आई भीषण प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति की विस्तृत जानकारी गृह मंत्री को दी। मंडी जिला के सराज, करसोग व धर्मपुर में बादल फटने व बाढ़ आने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने बताया कि इस आपदा में 19 लोगों की जान है, 23 लोग अभी लापता हैं। सैकड़ों परिवार बेघर हुए हैं। बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। जानमाल का सबसे अधिक नुकसान सराज क्षेत्र में हुआ है। थुनाग, पांडवशिला, पखरैर, जरोल, कुथाह, बाड़ा व परवाड़ा सबसे अधिक प्रभावित हैं। प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है। उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों को और तेज किया जाए।

    रिपोर्ट आते ही जारी होगी राहत राशि

    गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के इस संकट काल में पूरी तरह राज्य सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाएगी। सात सदस्यीय केंद्रीय टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लौटी है। रिपोर्ट मिलते ही राहत राशि जारी की जाएगी।

    बहु क्षेत्रीय केंद्रीय टीम बादल फटने के कारण जांचेंगी

    बादल फटने के कारणों का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय बहु क्षेत्रीय केंद्रीय टीम मंडी जिले के दौरे पर है। इस भेंट को आपदाग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण व पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता दिलाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। कंगना ने बैठक के बाद कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हरसंभव मदद दिलवाने के प्रयास जारी रखेंगी।

    कंगना एक्स पर पोस्ट की यह जानकारी

    कंगना ने मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 'नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंडी में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की। गृह मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मज़बूती से खड़ी है।

    यह भी पढ़ें- मंडी में बाढ़ ने मचाया हाहाकार, चार दिन बाद आया सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन; तबाही को लेकर क्या बोलीं?

    अभी भी राहत शिविरों में रह रहे लोग

    मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बेघर लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। आपदा ने लोगों के घरों का नामोनिशान नहीं छोड़ा है। घरों के साथ लोगों की जमीन भी बह गई है। अब फिर से मकान बनाने के लिए भी लोगों के पास जमीन नहीं बची है। ऐसे में लोग जमीन को लेकर भी चिंतित हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: मंडी में कैसे आई थी बाढ़? ये दो चोटियां बनी थी तबाही की वजह; 17 से ज्यादा लोगों की हुई मौत