Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: वाहन पासिंग के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे कई चक्कर, आनलाइन मिलेगा टोकन; अधिकारी नहीं सेंसर स्कैन करेंगे गाड़ी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    Himachal Vehicle Passing Process हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कांगू में प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर खुलने जा रहा है। यहाँ कंप्यूटराइज्ड सेंसर से वाहनों की जाँच होगी जिससे पासिंग तुरंत हो जाएगी। भूतल परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर पीपीपी मोड पर बन रहे इस सेंटर से वाहनों की फिटनेस की जाँच आसान हो जाएगी और सड़कों पर सुरक्षित वाहन सुनिश्चित होंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के कांगू में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर खुलने जा रहा है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Vehicle Passing Process, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में अब वाहनों की पासिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) कांगू में बनने जा रहा है और यहां कंप्यूटराइज्ड सेंसर से वाहनों की जांच होगी और तुरंत रिपोर्ट मिलेगी। इसके लिए चार बीघा जमीन पर काम आरंभ कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूतल परिवहन मंत्रालय के दिशा निर्देश के बन रहे इस एटीएस को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चलाया जाना है। सलापड़ के पास कांगू में इसके लिए जमीन को समतल करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

    आधुनिक सुविधाओं लैस सेंटर में एक सड़क बनेगी। उसके आसपास सीसीटीवी कैमरा और सेंसर आदि लगे होंगे जो गाड़ी को स्कैन करेंगे। स्कैन के बाद रिपोर्ट आनलाइन और कंप्यूटराइज्ड मिल जाएगी। एटीएस में मोटर व्हीकल नियमों के तहत ही गाड़ी की फिटनेस का टेस्ट लिया जाएगा। वाहन में हल्की सी भी कमी होने पर पासिंग नहीं होगी। टाेकन नंबर आनलाइन मिलने के बाद वाहन मालिक सेंटर में जाकर अपनी पासिंग आराम से करवा सकता है। इसकी फीस कितनी होगी यह अभी तय होना है।

    अधिकारियों कर्मचारियों का हस्तक्षेप होगा काम

    वाहन मालिकों को अभी पासिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। अधिकारी कर्मचारी एक-एक गाड़ी को चेक करते हैं, जिसके बाद रिपोर्ट दी जाती है। इस सेंटर में पासिंग होने से अधिकारियों व कर्मचारियों को हस्तक्षेप नहीं होगा, जिससे लोगों को भी उनके आगे पीछे नहीं घूमना पड़ेगा।

    एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने बनाई थी योजना

    वर्ष 2023 में तत्कालीन मंडी के एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने एटीएस सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके लिए पहले परिवहन निगम की कर्मशाला के पास जमीन देखी गई थी, लेकिन वह विभाग के नाम नहीं हो पाई थी। ऐसे में यह मामला लटक गया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal VIDEO: बच्चे बोले- 'CM सर हम भी बैठेंगे हेलीकॉप्टर में', मुख्यमंत्री ने पायलट को बोलकर खुलवा दिया दरवाजा

    प्रमाणिक वाहन सड़क पर चलने से सुनिश्चित होगी सुरक्षा

    भूतल परिवहन मंत्रालय के आदेश अनुसार एटीएस का निर्माण कांगू में हो रहा है। संचालक कंपनी को चार बीघा जमीन भी उपलब्ध करवा दी गई है। तीन-चार माह में कार्य शुरू हो जाएगा। इसका उद्देश्य प्रमाणिक वाहनों के सड़कों पर चलाने से सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

    -नवीन कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मंडी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सड़क हादसे ने मां और दो बेटियों का उजाड़ा सुहाग, ससुर व दो दामाद की हुई मौत

    comedy show banner
    comedy show banner