Himachal VIDEO: बच्चे बोले- 'CM सर हम भी बैठेंगे हेलीकॉप्टर में', मुख्यमंत्री ने पायलट को बोलकर खुलवा दिया दरवाजा
CM Sukhu हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। सुजानपुर हेलीपैड पर बच्चों ने उनसे हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा जताई जिसे सीएम ने पूरा किया। उन्होंने पायलट को बुलाकर बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू सुजानपुर के चबूतरा गांव भी गए।

जागरण टीम, हमीरपुर। CM Sukhu, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को गृह जिला हमीरपुर में हुए भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। सीएम सुजानपुर के जंगलबैरी हेलीपैड पर उतरे, इस दौरान आसपास के बच्चे भी वहां पहुंच गए।
बच्चों ने सीएम ने हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने बच्चों की बात सुन ली तो उन्होंने पायलट को बुलाकर बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाया।
सीएम ने कहा कि दो बड़े बच्चे साथ चले जाओ और शरारत मत करना। बच्चे हेलीकाॅप्टर में बैठकर काफी खुश हुए व उन्होंने मुख्यमंत्री को थैक्यू भी कहा।
सीएम ने बच्चों से किया वार्तालाप
सुक्खू का हमीरपुर दौरा बच्चों के लिए जीवनभर याद रहने वाला क्षण बन गया। बच्चों की मासूम मुस्कान और उत्साह देखकर मुख्यमंत्री भी भावुक हो उठे और उनके पास जाकर बातचीत की। बच्चों ने इस अद्भुत अनुभव का आनंद लिया। यह दृश्य देखकर ग्रामीण भी गदगद हो उठे। मुख्यमंत्री का यह स्नेहिल और अपनापन भरा व्यवहार अब लोगों की जुबान पर है।
बच्चे सीएम से बोले हम भी बैठेंगे हेलीकाप्टर में... pic.twitter.com/3SggQLb6Ad
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) September 7, 2025
धंस रहे चबूतरा गांव भी पहुंचे सीएम
सीएम सुक्खू रविवार को सुजानपुर के चबूतरा गांव भी पहुंचे। यहां धंस रहे पूरे गांव से कई घर जमींदोज हो गए हैं। सीएम ने रविवार को मौसम साफ होने पर सुबह यहां पहुंचने का कार्यक्रम तय किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की व हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरी में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों को भी सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
खैरी में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना। उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान के उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विधायक कैप्टन रणजीत राणा, सुरेश कुमार व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा सहित अन्य नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
कुल्लू के सैंज जाएंगे सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज फिर कुल्लू दौरे पर भी रहेंगे। सीएम आज दोपहर बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र सैंज, छरुडू, बागन जाएंगे। यहां भारी बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में उच्च वेतनमान का निर्णय वापस लेने पर भड़के कर्मचारी, दे दी बड़ी चेतावनी; ...10 से 15 हजार का होगा नुकसान
यह भी पढ़ें- 'आपदा में प्रभावितों से झूठ बोल रही सरकार', जयराम ठाकुर के दावे से छिड़ी नई बहस, ...4500 करोड़ का विशेष पैकेज कहां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।