Himachal News: सड़क हादसे ने मां और दो बेटियों का उजाड़ा सुहाग, ससुर व दो दामाद की हुई मौत
Tragic Accident in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में गगरेट के पास हुए एक सड़क हादसे में तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस दर्दनाक हादसे में एक मां और उसकी दो बेटियों के पति की मौत हो गई जिससे उनका सुहाग उजड़ गया। मृतकों में ओंकार सिंह (85 वर्ष) और उनके दो दामाद संजीव सोनी और राकेश कपूर शामिल हैं।

जागरण टीम, नूरपुर/नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। Tragic Accident in Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर गगरेट के समीप पंजाब के मंगूवाल में शनिवार सुबह हुआ सड़क हादसा तीन परिवारों को जख्म दे गया। बेहतर इलाज के लिए डीएमसी लुधियाना जा रहे इन लोगों को नहीं पता था कि यह जिंदगी का आखिरी सफर होगा। हादसे में मां और दो बेटियों का सुहाग उजड़ गया।
बेटियां काफी दिन से पिता के बेहतर इलाज के लिए चिंतित थीं, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। हादसे में 85 वर्षीय ओंकार सिंह निवासी नगर निगम पालमपुर वार्ड 10 बनघिआर मारंडा सहित उनके दो दामादों की मौत हुई है। साथ ही एक बेटी भी घायल हुई है।
ओंकार सिंह के दामादों संजीव सोनी पुत्र संतराम निवासी पठियार व नूरपुर के व्यवसायी राकेश कपूर उर्फ जोना पुत्र ओम कपूर का भी निधन हो गया है। बेटी रेणू भल्ला निवासी गंगथ घायल है। रेणू भल्ला पंचायत प्रधान गंगथ सुरेंद्र भल्ला के छोटे भाई की पत्नी है।
सेना से सेवानिवृत्त थे ओंकार सिंह
सेना से सेवानिवृत्त ओंकार सिंह की तीन बेटियां हैं। ओंकार सिंह कुछ समय से एक बेटी रेणू भल्ला के पास गंगथ में पत्नी के साथ रह रहे थे। इस दौरान अस्वस्थ होने पर उन्हें डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया था।
टांडा से उन्हें शुक्रवार रात डीएमसी के लिए रेफर किया था कि रास्ते में ही हादसा हो गया। ओंकार सिंह के साथ लुधियाना जाने के लिए दो दामाद व एक बेटी भी एंबुलेंस में थी।
संजीव सोनी चलाते थे प्रिंटिंग प्रेस
पठियार निवासी संजीव सोनी प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे। उनकी दो बेटियां हैं जिनमें एक बेटी आकृति की शादी हो गई है व दूसरी आकांक्षा शिमला में पढ़ाई कर रही है। घर पर पत्नी अंजलि हैं।
राकेश कपूर चलाते थे बिजली के सामान की दुकान
राकेश कपूर श्रीराम दास चिपड़ा मंदिर के निकट बिजली के सामान की दुकान चलाते थे। एंबुलेंस हादसे में उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राकेश कपूर के परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: दो दिन 10 जिलों के लिए बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट, नुकसान 4 हजार करोड़ से ऊपर
निधन पर जताया शोक
नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी ने राकेश कपूर के निधन पर दुख जताया है। नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण मेहरा ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।