Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से असुरक्षित हुए तीन घर, 20 सदस्यों के लिए बड़ी समस्या हुई खड़ी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    Mandi News हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह में 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से तीन परिवार खतरे में आ गए हैं। फोरलेन कटिंग के कारण पहले ही भूमि खो चुके इन परिवारों के घरों में दरारें आ गई हैं। प्रभावितों ने प्रशासन से सुरक्षित स्थान पर बसाने और सहायता देने की गुहार लगाई है

    Hero Image
    132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जागरण

    संवाद सहयोगी, पंडोह (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। जिला मंडी के पंडोह क्षेत्र में 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से तीन परिवारों के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। ये परिवार पहले ही फोरलेन की कटिंग के कारण अपनी लगभग सात बीघा कृषि भूमि खो चुके थे, और अब टावर गिरने से इनके घर भी असुरक्षित हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन परिवारों में 20 सदस्य हैं, जो अब डर के साये में जी रहे हैं। हेम सिंह के चार कमरों के मकान में छह परिवार के सदस्य रहते हैं, मीने राम के तीन कमरों के मकान में सात परिवार के सदस्य और इंद्र सिंह के तीन कमरों के मकान में सात परिवार के सदस्य रहते हैं। इन सभी घरों में दरारें आ चुकी हैं और अब इन घरों में रहना खतरे से खाली नहीं है।

    पटवारी ने मौके का मुआयना किया है और अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेज दी है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए और नई जगह पर घर बनाने के लिए जमीन दी जाए, क्योंकि वर्तमान में उनके पास न तो खेती के लिए जमीन बची है और न ही घरों में सुरक्षित रहने का कोई उपाय है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: अंतिम संस्कार के दौरान हमीरपुर की शुक्कर खड्ड में अचानक आ गई बाढ़ और पानी में घिर गई चिता, VIDEO

    यहां रहना खतरे से खाली नहीं, प्रबंध करे प्रशासन

    जागर पंचायत के प्रधान भूषण कुमार ने भी इन परिवारों के घरों का मौका किया और कहा कि जमीन अब कृषि योग्य नहीं रही है और घरों में दरारें आने के कारण रहने में भी खतरा है। उन्होंने प्रशासन से इन प्रभावित परिवारों को किसी सुरक्षित स्थान पर बदला जाए और उनकी उचित सहायता करने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- Pong Dam: सावधान! खतरे के निशान के बिल्कुल पास पहुंचा पौंग बांध का जलस्तर, कांगड़ा सहित पंजाब के लिए खतरा

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से तबाही, बाढ़ में बह गए दो पुल और कई वाहन; भयानक वीडियो आया सामने