Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: राशन डिपो में 100 रुपये प्रति किलो मिलेगा हिम चक्की आटा, दलिया की खेप भी भेजी गई

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:21 PM (IST)

    Him Chakki Aata हिमाचल सरकार ने राशन डिपो में हिम चक्की आटा उपलब्ध कराया है जिसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम है। प्राकृतिक खेती से तैयार यह आटा पौष्टिक तत्वों से भरपूर है। मंडी में आटे और दलिया के पैकेट पहुंचे जिनमें से कुछ बिक भी गए। अन्य जिलों में भी आपूर्ति भेजी गई है जहाँ इसकी अच्छी बिक्री हो रही है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में हिम चक्की आटा पहुंच गया है।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Him Chakki Aata, प्राकृतिक खेती से उगाई गेहूं का हिम चक्की आटा व दलिया राशन डिपो में भेजा गया है। 100 रुपये प्रति किलोग्राम यह आटा मिल रहा है। बाजार में आया इसके स्टाॅक का 15 प्रतिशत बिक भी गया। इसकी खेप विभिन्न जिलों को भेज दी गई है। हिम चक्की आटा के 1702 पांच-पांच किलो की पैकिंग और दलिया की आधा किलो की 25531 पैकेट खाद्यापूर्ति निगम की ओर से डिपो में भेजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी पहुंचे 600 आटा और दलिया के 10200 पैकेट में से 1983 पैकेट बिक गए। खराब मौसम के कारण रास्ते बंद होने के कारण इसकी सप्लाई में भी देरी हुई।

    प्राकृतिक खेती में किसी तरह के रसायन का प्रयोग नहीं होता है। ऐसे में सरकार ने इस बार किसानों से प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं खरीदी थी। उसी से इस आटे व दलिये को तैयार किया गया है। इसमें फाइबर, प्रोटीन और खनिज पदार्थ अधिक रहते हैं।

    500 रुपये में पांच किलो आटा 

    पांच किलो आटे के एक पैकेट का दाम 500 रुपये रखा गया है, जबकि आधा किलो दलिया 57.50 रुपये में मिलेगा। मंडी जिला को 600 पैकेट आटा और 10200 पैकेट दलिया के मिले हैं।

    किस जिले को भेजी कितनी खेप

    इसी तरह चंबा को आटे के 100 पैकेट मिले हैं। धर्मशाला को आटे के 600, दलिया के 8860 पैकेट,हमीरपुर को आटे के 130 और दलिया के 2600 पैकेट। नाहन को 43 पैकेट आटा और 2200 पैकेट दलिया। शिमला को 139 पैकेट आटा, 1161 पैकेट दलिया और सोलन को 120 पैकेट आटा और 2500 पैकेट दलिया की सप्लाई दी गई है। इन सब में 263 पैकेट आटा और 4223 पैकेट दलिया बिक भी चुका है। यानी अभी तक 15.46 प्रतिशत आटा और 15.34 प्रतिशत दलिया बाजार में आता ही ग्राहकाें तक पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal: वाट्सएप मैसेज पर क्लिक करते ही 3 खातों से 1.62 लाख रुपये गायब, ये 8 सावधानियां बरत ठगी से बचें

    प्रदेश में 15 प्रतिशत सेल

    जिला मंडी सहित अन्य जिलों के लिए हिम चक्की आटा और दलिया की सप्लाई भेजी गई है। मंडी को मिले खेप में 17 प्रतिशत दलिया और 13.85 प्रतिशत आटा बिक चुका है। कुल 15.50 प्रतिशत सेल प्रदेश में हुई है।

    -संजीव कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, खाद्य आपूर्ति निगम।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के 4 मेडिकल कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे नर्सिंग कालेज, 3 में ऑटोमेटिक लैब खुलेंगी