Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल में सेना का जवान चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस नाका तोड़कर भाग निकले थे तीनों आरोपित, पीछा कर दबोचे

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 01:26 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में पुलिस ने सेना के एक जवान समेत तीन युवकों को 12.1 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस नाका तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। सेना के जवान के चिट्टे के साथ पकड़े जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    हिमाचल पुलिस ने सेना के जवान सहित तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में सेना का जवान चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। सुंदरनगर पुलिस ने 12.1 ग्राम चिट्टे के साथ सैनिक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सेना के जवान के चिट्टे के साथ पकड़ने जाने से सनसनी फैल गई है। 

    आरोपितों की पहचान भारतीय सेना में तैनात सेजल ठाकुर निवासी पलौहटा, अक्षत शर्मा निवासी सकराह और गौरव उर्फ अमन निवासी गांव बाड़ी (सभी तहसील सुंदरनगर) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाके पर रोका तो कार भगाकर ले गए युवक

    पुलिस टीम ने एएसआइ दौलत राम की अगुआई में बोबर में नाका लगाया था। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस के कार्रवाई करने से पहले ही चालक नाके को तोड़ता हुआ कार को भगाकर ले गया।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: एक महीने से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था टीचर, SDM मौके पर पहुंचे तो नजारा देख लिया कड़ा एक्शन 

    पुलिस ने पीछा कर पकड़े शातिर

    पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार का पीछा किया और बोबर कैंची मोड़ क्षेत्र के समीप आरोपितों को दबोच। सेना का जवान इन दिनों छुट्टी पर आया बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट के नीचे चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी भारत भूषण ने आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें: Chamba News: युवती के पीछे चंबा कॉलेज तक पहुंचा अमृतसर का युवक, शिकायत करने थाने के पास पहुंची तो चाकू से कर दिए वार 

     

    दो युवकों से 20.480 ग्राम चिट्टा पकड़ा

    उधर, मनाली पुलिस ने हरियाणा और मनाली के दो युवकों को 20.480 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। आरोपितों की पहचान 25 वर्षीय योगेश राणा निवासी हाउस नंबर 46/1 वार्ड 15 मुरथल रोड विकास नगर जिला सोनीपत तथा 23 वर्षीय रोहित शर्मा निवासी वार्ड सात गोपां रोड मनाली के रूप में हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर निजी रिजेंसी के कमरा नंबर 103 की नियमानुसार तलाशी ली गई। इस दौरान युवकों से 20.480 ग्राम चिट्टा बरामद किया।