Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Flood: आपदाग्रस्त क्षेत्रों में शुरू होगी पढ़ाई, सराज में 53 स्कूल भवन क्षतिग्रस्त, अतिरिक्त व्यवस्था का जिम्मा सौंपा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    Mandi School Reopen मंडी के आपदाग्रस्त सराज क्षेत्र में सोमवार से कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। क्षतिग्रस्त स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ। 27 प्राथमिक पाठशालाओं में से 21 खुल जाएंगी बाकी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भी व्यवस्था सुधारी जा रही है

    Hero Image
    सराज में स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंची विभाग की टीम।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Mandi School Reopen, जिला मंडी के आपदाग्रस्त क्षेत्र खासतौर पर सराज में सोमवार से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। जिन विद्यालयों तक बच्चे नहीं पहुंचे पाएंगे, वहां पर आनलाइन पढ़ाई आरंभ की जाएगी। सराज विधानसभा क्षेत्र में ही प्राथमिक पाठशालाएं 27 क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद हैं, वहीं राजकीय उच्च व वरिष्ठ 26 स्कूल कुल 53 भवन क्षतिग्रस्त हैं, कइयों के रास्ते खराब हैं। सोमवार को अधिकतर स्कूलों को आरंभ करने के लिए शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने जब बच्चों ने विद्यार्थियों के साथ नाश्ता किया था, उस समय विद्यार्थियों ने पूछा था कि स्कूल कब खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। हालांकि 14 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां थी, लेकिन अब 15 जुलाई से स्कूल खोलने की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

    प्राथमिक पाठशालाओं की बात करें तो 27 में से 21 में पढ़ाई आरंभ हो जाएंगी। तीन स्कूल लाम्बशाफड, निहरीसुराह और भेखली के भवन मलबा गिरने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। तीन स्कूलों के रास्ते खराब हैं। वहीं दूसरी और उच्च व वरिष्ठ पाठशाला बागीबनवाल, च्यूणी, शोदाधार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं क्षतिग्रस्त हैं, जबकि उच्च विद्यालय हेलन का भवन भी क्षतिग्रस्त है। यहां पर कक्षाएं अन्य जगह लगाने के लिए भवन तलाशे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: मंडी के कालंग गांव पर मंडराया खतरा, धंसने लगा पूरा पहाड़, भूस्खलन से दहशत में ग्रामीण

    पीटीए व पंचायत करेगी व्यवस्था

    प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हरी सिंह और उच्च शिक्षा निदेशक यशवीर धीमान ने कहा कि मौसम ठीक रहा तो 15 जुलाई तक स्कूलों को आरंभ कर दिया जाएगा, जहां व्यवस्था नहीं है, वहां पीटीए व पंचायत को बैठक करने को कहा है, ताकि व्यवस्था हो सके।

    यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: बारिश और भूस्खलन ने रोक दी बरात की राह, पुल‍िस की मदद से न‍िकाले गए दूल्‍हे राजा, VIDEO

    15 जुलाई तक जारी रहेगा निरीक्षण

    सिविल वर्क कोऑर्डिनेटर शीला ने बताया कि शनिवार को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा ने बाढ़ प्रभावित स्कूलों का निरीक्षण आरंभ किया। इसमें बगस्याड, लामसाफड़, निहरीसुनाह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रक एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा मीना ठाकुर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक यशवीर धीमान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हरी चंद, समग्र शिक्षा शिमला से रंजना चौहान व अरुण गुलेरिया शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय परिसरों में भारी वर्षा से हुई क्षति का गहन आकलन कर रिपोर्ट तैयार की । 15 जुलाई तक टीम दौरा करेगी।

    यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: मंडी में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, फोरलेन पर बाल-बाल बचे लोग, वीडियो में देखिए भयावह मंजर