Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Landslide: बारिश और भूस्खलन ने रोक दी बरात की राह, पुल‍िस की मदद से न‍िकाले गए दूल्‍हे राजा, VIDEO

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    Mandi Landslide हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ जिससे एक बारात फंस गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूल्हे को सुरक्षित निकाला और आगे भेजा ताकि शादी की रस्में समय पर हो सकें। अन्य बारातियों को सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। एसपी मंडी ने चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image
    मंडी के डयोड़ में भूस्खलन के कारण बंद मार्ग से पैदल निकलता दूल्हा।

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Mandi Landslide, जिला मंडी में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार शाम से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से जगह-जगह भूस्खलन शुरू हो गया है। ताजा भूस्खलन की बड़ी घटना पंडोह के डयोड के पास पेश आई है, जिसमें बारात लेकर जा रहा दूल्हा और बराती भी फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी भूस्खलन होने से जब गाड़ियां यहां से नहीं निकल पाई तो दूल्हे की मदद के लिए पुलिस आगे आई। पुलिस ने दूल्हे को पहले पैदल मलबे के ऊपर से दूसरे छोर पर पहुंचाया और कुल्लू की ओर से टैक्सी मंगवाकर आगे भेजा। वहीं अन्य बारातियों को जाम में फंसे अन्य वाहनों के साथ सड़क मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा।

    पंडोह के डयोड़ में भूस्खलन के कारण पैदल आगे बढ़ता दूल्हा व कुछ बराती। 

    बीती रात करीब 11 बजे यह भूस्खलन हुआ था, जिसे आज सुबह 10 बजे के बाद खोला गया। जानकारी के अनुसार मंडी जिला में बीती शाम से जारी भारी बारिश के कारण हाईवे जगह जगह भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। पंडोह के डयोड़ के पास मगर नाला से भी भारी भूस्खलन की एक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग से एक बरात जा रही थी और वह भी लैंडस्लाइड के कारण लगे जाम में फंस गई।

    तीन बजे दुदर से जवालापुर के लिए निकली थी बरात

    बरात के साथ आए दूल्हे के रिश्तेदार जयराम ने बताया कि यह बरात सुबह तीन बजे दुदर से ज्वालापुर के लिए निकली थी। 4 बजे यह बारात कैंचीमोड़ पहुंची, यहां से जगह- जगह हुए लैंडस्लाइड से बचते बचाते हुए बारात डयोड़ के मगर नाला के पास पहुंची, जहां भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिरा हुआ था। जिसके बाद बरात यहीं रूक गई।

    दूल्हे को पैदल सुरक्षित निकालकर टैक्सी में भेजा आगे

    सड़क को जल्द खोलना संभव नहीं था, ऐसे में पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनील कटौच और उनकी टीम ने दूल्हे और उसके कुछ स्वजन को पैदल वहां से सुरक्षित निकाला। और बाद में कुल्लू की ओर से टैक्सी बुलाकर उन्हें ज्वालापुर की ओर भेजा, ताकि शादी की रश्मों में देरी न हो।

    यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: मंडी में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, फोरलेन पर बाल-बाल बचे लोग, वीडियो में देखिए भयावह मंजर

    वाहन चालक संभलकर चलें : एसपी

    वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जाम में फंसे सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला जा रहा है । भारी बारिश के कारण इस एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से इस मार्ग पर संभलकर चलने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: आपदा में दूसरों का दर्द बांटते रहे Jairam Thakur, 10 दिन बाद गांव पहुंचे तो जर्जर मिला घर