Mandi Landslide: बारिश और भूस्खलन ने रोक दी बरात की राह, पुलिस की मदद से निकाले गए दूल्हे राजा, VIDEO
Mandi Landslide हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ जिससे एक बारात फंस गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूल्हे को सुरक्षित निकाला और आगे भेजा ताकि शादी की रस्में समय पर हो सकें। अन्य बारातियों को सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। एसपी मंडी ने चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Mandi Landslide, जिला मंडी में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार शाम से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से जगह-जगह भूस्खलन शुरू हो गया है। ताजा भूस्खलन की बड़ी घटना पंडोह के डयोड के पास पेश आई है, जिसमें बारात लेकर जा रहा दूल्हा और बराती भी फंस गए।
भारी भूस्खलन होने से जब गाड़ियां यहां से नहीं निकल पाई तो दूल्हे की मदद के लिए पुलिस आगे आई। पुलिस ने दूल्हे को पहले पैदल मलबे के ऊपर से दूसरे छोर पर पहुंचाया और कुल्लू की ओर से टैक्सी मंगवाकर आगे भेजा। वहीं अन्य बारातियों को जाम में फंसे अन्य वाहनों के साथ सड़क मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा।
पंडोह के डयोड़ में भूस्खलन के कारण पैदल आगे बढ़ता दूल्हा व कुछ बराती।
बीती रात करीब 11 बजे यह भूस्खलन हुआ था, जिसे आज सुबह 10 बजे के बाद खोला गया। जानकारी के अनुसार मंडी जिला में बीती शाम से जारी भारी बारिश के कारण हाईवे जगह जगह भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। पंडोह के डयोड़ के पास मगर नाला से भी भारी भूस्खलन की एक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग से एक बरात जा रही थी और वह भी लैंडस्लाइड के कारण लगे जाम में फंस गई।
मनाली की सड़क पण्डोह में बंद हुई तो पैदल ही चले दूल्हे राजा। pic.twitter.com/B2kyKdsbPW
— manav kshyap (@manavkashyap) July 12, 2025
तीन बजे दुदर से जवालापुर के लिए निकली थी बरात
बरात के साथ आए दूल्हे के रिश्तेदार जयराम ने बताया कि यह बरात सुबह तीन बजे दुदर से ज्वालापुर के लिए निकली थी। 4 बजे यह बारात कैंचीमोड़ पहुंची, यहां से जगह- जगह हुए लैंडस्लाइड से बचते बचाते हुए बारात डयोड़ के मगर नाला के पास पहुंची, जहां भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिरा हुआ था। जिसके बाद बरात यहीं रूक गई।
दूल्हे को पैदल सुरक्षित निकालकर टैक्सी में भेजा आगे
सड़क को जल्द खोलना संभव नहीं था, ऐसे में पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनील कटौच और उनकी टीम ने दूल्हे और उसके कुछ स्वजन को पैदल वहां से सुरक्षित निकाला। और बाद में कुल्लू की ओर से टैक्सी बुलाकर उन्हें ज्वालापुर की ओर भेजा, ताकि शादी की रश्मों में देरी न हो।
यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: मंडी में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, फोरलेन पर बाल-बाल बचे लोग, वीडियो में देखिए भयावह मंजर
वाहन चालक संभलकर चलें : एसपी
वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जाम में फंसे सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला जा रहा है । भारी बारिश के कारण इस एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से इस मार्ग पर संभलकर चलने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।