हिमाचल: आपदा में उफनता नाला पार कर वैक्सीन लगाने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 5 लाख रुपये इनाम, मिला VVIP ट्रीटमेंट
हिमाचल प्रदेश के मंडी में, एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आपदा के बीच उफनता नाला पार करके वैक्सीन लगाने के समर्पण के लिए 5 लाख रुपये का इनाम मिला है। उन्ह ...और पढ़ें

हिमाचल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सम्मानित करते सीरम कंपनी के अधिकारी व कमला देवी का नाला पार करने का वायरल फोटो।
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आपदा के दौरान जुलाई में दो माह के बच्चे को वैक्सीन लगाने के लिए उफनते नाले को कूदकर पार करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सीरम कंपनी ने सम्मानित किया है। चौहारघाटी के सुधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की कार्यकर्ता कमला देवी को सीरम कंपनी ने पांच लाख रुपये की राशि दी है।
सीरम कंपनी के अध्यक्ष डा. सायरस पूनावाला ने पुणे स्थित अपने घर में महिला कार्यकर्ता को सम्मानित किया। इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी कमला देवी के इस साहसिक कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भेज चुके हैं।
रास्ते बंद होने पर जान जोखिम में डालकर किया था नाला पार
जुलाई में आपदा के समय कमला देवी के पास पीएचसी सुधार के अलावा स्वाड का भी कार्यभार था। उस समय दो महीने के बच्चे को स्वाड में वैक्सीन लगनी थी। लेकिन रास्ते खराब और बंद होने के कारण उन्होंने रास्ते में पड़ते स्वाड़ नाले को पार करने का निर्णय लिया। महिला कार्यकर्ता ने वैक्सीन बाक्स सहित उफनते नाले को कूदकर पार किया व स्वाड गांव पहुंची। उनकी इस कूद का फोटो व वीडियो देशभर में प्रसारित हुआ था।
सीरम कंपनी ने लिया था सम्मानित करने का फैसला
नौनिहालों को दी जाने वाली वैक्सीन अधिकतर सीरम कंपनी की होती है। ऐसे में जब कमला देवी के इस कार्य की जानकारी कंपनी के अध्यक्ष डॉ. सारयस पूनावाला को मिली तो उन्होंने उसे सम्मानित करने का फैसला लिया।
वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला
कमला देवी ने बताया कि कंपनी की ओर से ही उनको मंडी से कांगड़ा के गगल स्थित एयरपोर्ट तक गाड़ी और आगे हवाई जहाज का टिकट भेजा गया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए काफी नया था। उनको पुणे में पांच सितारा होटल में ठहराया गया और वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला। इस दौरान डा. सायरस ने उनके कार्य की प्रशंसा की और उनसे दवाओं के बारे में बातचीत की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।