Mandi Disaster: अपनों को ढूंढ रही बेबस आंखें, एक महीने बाद भी 27 लोगों का नहीं सुराग, SDRF पांच बार छान चुकी बाखली खड्ड
Himachal Pradesh Mandi Disaster हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आई आपदा के बाद लापता 27 लोगों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीमें बाखली खड्ड में लगातार खोज अभियान चला रही हैं। स्थानीय लोग भी खोज में मदद कर रहे हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अभी भी मातम पसरा हुआ है और लोग अपनों की तलाश में उम्मीद लगाए बैठे हैं।

जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh Mandi Disaster, जिला मंडी में आई भीषण आपदा को लगभग एक महीना बीतने (29 दिन) को हैं, लेकिन थुनाग व गोहर उपमंडल के 27 लापता लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्वजन की आंखों में अब भी उम्मीद बाकी है। इसी उम्मीद को जिंदा रखने के लिए एसडीआरएफ के जवान दिन-रात बाखली खड्ड की खाक छान रहे हैं।
पांच-पांच जवानों की टीमें बनाकर एसडीआरएफ ने खोज अभियान को पंडोह से पटिकरी व थुनाग से लंबाथाच तक फैला दिया है। यह बाखली खड्ड की पांचवीं बार गहन जांच है। जवान एक-एक पत्थर, झाड़ी व पेड़ की जड़ों तक तलाश कर रहे हैं। कभी 40 फीट गहरी खाइयों में उतरकर, तो कभी बहाव में अटके मलबे के बीच से गुजरकर संभावित जगहों की जांच की जा रही है।
परिवार के लोग भी साथ में जुटे
स्थानीय लोग भी एसडीआरएफ के साथ लगातार सहयोग कर रहे हैं। कई स्वजन खुद खड्ड किनारे खड़े होकर तलाश में मदद कर रहे हैं। बुजुर्ग माता-पिता, रोती बहनें व उम्मीद भरी निगाहों वाले बच्चे, हर चेहरा किसी खोए हुए अपने की वापसी की प्रतीक्षा में है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: 66 लोगों के विरुद्ध तिरंगे के अपमान का केस, जयराम ठाकुर बोले, आपदा में फौरी राहत के बजाय फौरी FIR
कुछ गांवों में पसरा है मातम
आपदाग्रस्त क्षेत्र अब धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है। अभी कुछ गांवों में मातम पसरा है। वहां जीवन रुका है, सांसें अटकी हैं। निगाहें अब भी खड्ड की ओर टिकी हैं, इस विश्वास के साथ कि शायद कल कोई खबर आए... शायद कोई अपना मिल जाए।
जारी रहेगा सर्च अभियान
रेस्क्यू टीमों को प्रतिकूल मौसम, कीचड़ व खतरनाक रास्तों की चुनौती लगातार मिल रही है, लेकिन उनका जज्बा अडिग है। जब तक आखिरी लापता व्यक्ति का पता नहीं चल जाता, तब तक यह अभियान रुकेगा नहीं।
पहली जुलाई से लगातार चल रहा सर्च अभियान
एसडीआरएफ ने पहली जुलाई से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मोर्चा संभाल रखा है। लापता लोगाें की तलाश में पहले एनडीआरएफ भी साथ थी। अब एसडीआरएफ अकेले इस मोर्चे पर डटी हुई है।
'आपदाग्रस्त क्षेत्रों से लापता लोगों की तलाश में अब भी सर्च अभियान चल रहा है। एसडीआरएफ की टीमें बाखली खड्ड का चप्पा चप्पा खंगाल रही है।'
-अर्जित सेन, पुलिस अधीक्षक, एसडीआरएफ हिमाचल प्रदेश।
यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, आपदा में हुए नुकसान की दी जानकारी; प्रधानमंत्री से मांगी विशेष मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।