Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बालीचौकी में 300 मीटर गहरी खाई में गिरा टिप्पर, PWD चालक की मौत व मल्टी टास्क वर्कर घायल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:18 PM (IST)

    Mandi Road Accident हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बालीचौकी के पास एक पीडब्ल्यूडी का टिप्पर खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई और एक मल्टी-टास्क वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब टिप्पर सड़क पर गिरे मलबे को हटा रहा था। घायल को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जिला मंडी के बालीचौकी में पीडब्लयूडी का टिप्पर खाई में गिरा।

    सहयाेगी, मंडी। Mandi Road Accident, जिला मंडी के उपमंडल बालीचौकी की परजोलीधार में एक सरकारी टिप्पर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में लोक निर्माण विभाग के चालक की मौत हो गई व साथ में सवार मल्टी टास्क वर्कर घायल हो गया। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमराज पुत्र कमलापति निवासी मेहड़ टांडू मंडी की हादसे में मौत हो गई है, जबकि सहयोगी मल्टी टास्क वर्कर कैंची मोड़ निवासी संजय घायल हुआ है, उसे कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है।

    यह टिप्पर लोक निर्माण विभाग का था, जो बालीचौकी-सुधराणी सड़क मार्ग पर धवेहड नामक स्थान के समीप सड़क पर गिरे मलबे को उठाने का कार्य कर रहा था। मलबा उठाने के बाद, जब यह टिप्पर रेशम विभाग के कार्यालय के निकट परजोलीधार में खाली किया जा रहा था, तभी अचानक टिप्पर सड़क से खाई में लुढ़क गया। टिप्पर लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर फिर गिरी चट्टानें, हाईवे पर खतरा बने हुए हैं ये 9 प्वाइंटस

    घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और चालक तथा मल्टी टास्क वर्कर को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बालीचौकी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने चालक हेमराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक का शव उसके स्वजन को सौंप दिया गया है। हेमराज लंबे समय से बालीचौकी लोक निर्माण विभाग में चालक के रूप में कार्यरत थे।

    यह भी पढ़ें- Shimla Road Accident: शिमला के उत्तराखंड से सटे क्षेत्र में सड़क से 100 मीटर नीचे टौंस नदी में गिरी गाड़ी, चालक बहा