Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: मंडी NH-3 पर चट्टानें गिरने से पांच किमी हिस्सा क्षतिग्रस्त, भ्रां में सड़क के बीच पड़ गया गड्ढा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मंडी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-03 और सरकाघाट-धर्मपुर मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। पाड़छू पुल के पास चट्टानें गिरने से यातायात बाधित है। लडभड़ोल-सांढापतन मार्ग भी धंस गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन सड़कों को बहाल करने का प्रयास कर रहा है लेकिन बारिश बाधा बन रही है।

    Hero Image
    सरकाघाट में क्षतिगस्त सड़क व लडभड़ोल-सांडापतन मार्ग पर पड़ा गड्ढा। जागरण

    सहयोगी, सरकाघाट/लडभड़ोल (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर नहीं थम रहा है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। रात को हुई मूसलाधार वर्षा ने सरकाघाट उपमंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग-03 पर पाड़छू पुल से लेकर टौरी नाला तक करीब पांच किलोमीटर का हिस्सा भारी चट्टानों के गिरने से पूरी तरह बंद हो गया है। इससे धर्मपुर से सरकाघाट की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकाघाट के पशु चिकित्सालय के पास भी बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क का एक हिस्सा बंद हो गया है और यातायात एकतरफा हो गया है। भूस्खलन से पशु चिकित्सालय भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। 

    सड़क के बीच बन गया बड़ा गड्ढा

    जिला मंडी के लडभड़ोल-सांढापतन मार्ग भारी वर्षा के कारण भ्रां के पास धंस गया है। यहां पर वर्षालय के पास सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया है। इस कारण यातायात पूरी तरह से बंद है। यह मार्ग संधोल-हमीरपुर और धर्मपुर को भी जोड़ता है।

    लगभग दो साल पहले भी इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ था। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उस समय लोक निर्माण विभाग ने केवल मिट्टी बिछाकर अस्थायी समाधान किया था और लीपापोती कर दी थी। देर रात जब स्थानीय कार चालक और बाइक सवार वहां पहुंचे तो उन्होंने सड़क पर यह गड्ढा देखा। ग्राम पंचायत ऊटपुर प्रधान संजय चौहान और वार्ड सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्थर लगाकर सड़क बंद की, ताकि अंधेरे में कोई वाहन हादसे का शिकार न हो।

    बस रूट भी बंद, लोग परेशान

    भ्रां निवासी जगरनाथ चौहान, लेखराज, सतीश कुमार, विक्की, अमित, अक्षय, राहुल आदि ने बताया कि इस मुख्य मार्ग के बंद हो जाने से स्कूली बच्चों और सरकारी नौकरीपेशा लोगों को परेशानी हो रही है। बस रूट भी बंद है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पुलिस और कार मालिक के वायरल वीडियो पर SP की बड़ी कार्रवाई, भारी चालान कर गाड़ी जब्त; गाली पर अधिकारी भी नपा

    एक सप्ताह में मार्ग बहाली की कोशिश

    लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि मार्ग बंद होने की जानकारी उन्हें मिली है और मौके पर जायजा लिया गया और एक सप्ताह के भीतर इस मार्ग को बहाल करने का प्रयास विभाग करेगा।

    यह भी पढ़ें- Kullu Landslide: पहाड़ी से आया सैलाब पलक झपकते ही बहा ले गया सालों की मेहनत, ...बेघर मनाेरमा को बेटी की शादी की चिंता