Himachal Pradesh Flood: हाईवे किनारे भूस्खलन से गांव की ओर मुड़ गया नाले का बहाव, आधी रात घर छोड़कर निकले 13 परिवार
Himachal Pradesh Flood मंडी के पंडोह क्षेत्र के लोअर 9 मील में भारी बारिश के कारण जागर नाले में उफान आ गया जिससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया। पानी का बहाव बदलने से 9 मील में बसे 13 परिवारों को रात भर डर में रहना पड़ा। निवासियों ने डीसी मंडी से नाले के पत्थरों को हटाने और पुलिया को साफ करने की अपील की है

विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Landslide in Mandi, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश जारी है। बीती रात हुई भारी बारिश ने जिला मंडी के पंडोह क्षेत्र में हाईवे के साथ बसे लोअर 9 मील में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जागर नाले में आए उफान के कारण रात 10 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया।
नाले से उफनता पानी और विशाल बोल्डर हाईवे पर आ गए और एक बार फिर हाइवे के नीचे बना पानी का कलवर्ट बंद हो गया। जिससे पानी का बहाव मुड़कर लोअर 9 मील की ओर हो गया। इस अचानक बदले घटनाक्रम से लोअर 9 मील में बसे 13 परिवारों ने पूरी रात भय के साये में काटी। लोग तुरंत घर खाली कर सुरक्षित स्थान की ओर दौड़े।
9 मील निवासी सूरत राम, टेक चन्द और दौलत राम ने डीसी मंडी से अपील की है कि जागर नाले में मौजूद बड़े पत्थरों को जल्द से जल्द तोड़ा जाए, ताकि नाले का बहाव अवरुद्ध न हो। इसके साथ ही लोगों ने यह भी मांग की कि नाले पर बनी सड़क की पुलिया को पूरी तरह से साफ किया जाए, जिससे पानी बिना रुकावट अपने प्राकृतिक मार्ग से बह सके।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में हाईवे पर फिर दरका पहाड़, ढाई घंटे तक एंबुलेंस भी फंसी रही; गाड़ी मलबे की चपेट में आई
एनएचएआइ और निर्माण कंपनी पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई और निर्माण कार्य कर रही कंपनी इस स्थान पर कोई स्थायी समाधान नहीं कर रही है। मौके पर न तो पर्याप्त मशीनरी रहती है और न ही आपदा की स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू हो पाता है। यही कारण है कि हर बार बारिश में यह क्षेत्र खतरे की जद में आ जाता है।
बारिश होते ही खतरे में पड़ जाती है जान
सुबह करीब 11 बजे के आसपास मार्ग को अस्थायी रूप से बहाल किया गया, जिसके बाद कुछ हद तक लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन गांव के लोगों का डर अब भी कायम है, क्योंकि हर बारिश के साथ यह खतरा फिर सिर उठाने लगता है।
लोगों ने स्थायी समाधान की उठाई मांग
गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस संवेदनशील क्षेत्र में स्थायी समाधान किया जाए, नाले की उचित सफाई और बोल्डर हटाने के लिए जरूरी मशीनरी तैनात की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हालात से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।