Himachal Landslide: मंडी में हाईवे पर फिर दरका पहाड़, ढाई घंटे तक एंबुलेंस भी फंसी रही; गाड़ी मलबे की चपेट में आई
Himachal Pradesh Landslide मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर मंडी-पंडोह के बीच 9 मील क्षेत्र में सुबह भारी मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया। तड़के 400 बजे हुई इस घटना से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। कुल्लू अस्पताल से चंडीगढ़ जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। मलबे में फंसा एक वाहन यात्री सुरक्षित निकले। 9 मील का पहाड़ संवेदनशील बन गया है जिससे लोगों में दहशत है।

विशाल वर्मा, मंडी। मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर मंडी-पंडोह के बीच 9 मील क्षेत्र में सोमवार सुबह फिर पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरे। इस कारण हाईवे बंद हो गया। यह घटना तड़के करीब 4:00 बजे हुई, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।
हाईवे को करीब 2.5 घंटे बाद सुबह 6:30 बजे यातायात के लिए खोला गया। इस दौरान कुल्लू अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआइ जा रही एक एंबुलेंस रास्ते में फंस गई, जिससे मरीज को इलाज मिलने में देरी हुई।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर फिर गिरी चट्टानें, हाईवे पर खतरा बने हुए हैं ये 9 प्वाइंटस
मलबे में फंस गया वाहन, तुरंत बाहर निकले सवार
वहीं मलबे में एक वाहन भी फंस गया था। गाड़ी में सवार यात्री समय रहते बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। फंसे वाहन को बाद में हाइड्रा मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया। अन्य वाहन चालकों को भी इस दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Himachal News: बालीचौकी में 300 मीटर गहरी खाई में गिरा टिप्पर, PWD चालक की मौत व मल्टी टास्क वर्कर घायल
जागर नाले का पानी भी सड़क पर आया
रातभर हुई तेज बारिश के कारण जागर नाले का पानी भी सड़क पर आ गया था, जिससे हाईवे रात को करीब एक घंटे तक बाधित रहा। सुबह अचानक बारिश तेज होने से 9 मील के पास फिर से पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: पहाड़ी से दरकी चट्टान और पलभर में मिट्टी में मिल गया मकान, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
लगातार डरा रहा 9 मील का पहाड़
यह क्षेत्र अब हाईवे का सबसे संवेदनशील और भयानक हिस्सा बन चुका है। आए दिन मलबा गिरने की घटनाएं यहां आम हो गई हैं। सोमवार को भी जब हाईवे खोला गया, तो पुलिस की निगरानी में एक-एक कर वाहनों को सुरक्षित निकाला गया। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों और इस मार्ग पर यात्रा करने वालों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन और एनएचएआई से इस स्थान पर स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बार-बार जान का जोखिम न उठाना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।