Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: मनाली हाईवे पर दवाडा में फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, NHAI ने रातभर बंद रखा ट्रैफिक, अब अस्थायी समाधान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:06 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दवाडा फ्लाईओवर का एक पिलर टूट गया है जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा लेकिन बाद में अस्थायी स्पोर्ट लगाकर बहाल कर दिया गया। विशेषज्ञ स्थायी समाधान की आवश्यकता बता रहे हैं। लोग दहशत में हैं और फ्लाईओवर की जल्द मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    मनाली हाईवे पर दवाडा में भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त फ्लाईओवर। जारगण

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हाईवे और फोरलेन भी बदहाल हैं। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित दवाडा फ्लाईओवर का एक पिलर पूरी तरह टूट गया है। यहां भूस्खलन के कारण फ्लाईओवर को बहुत ज्यादा नुकसासन हुआ है। इस कारण फ्लाईओवर का हिस्सा और गार्डर नीचे धंस गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों रुपये से बना यह फ्लाईओवर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पंडोह के टकोली के बीच भूस्खलन के कारण फोरलेन को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। 

    रातभरा बंद रखा ट्रैफिक

    इसके बाद मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही करीब दो घंटे तक पूरी तरह बंद रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत पुलिस और एनएचएआई की टीमें पहुंचीं और स्थिति का जायज़ा लिया। रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इस मार्ग पर सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक पूरी तरह बंद रखा गया।

    पिलर को अस्थायी स्पोर्ट देकर चलाया यातायात

    वीरवार सुबह एनएचएआई द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोहे के पिलर फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त पिलर के पास स्‍पोर्ट के तौर पर लगाए गए हैं। इनकी मदद से फिलहाल फ्लाईओवर को आंशिक रूप से सहारा मिल गया है। इसके बाद मंडी-कुल्लू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है।

    स्‍थायी समाधान की आवश्‍यकता

    हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल एक अस्थायी उपाय है और फ्लाईओवर की स्थायी मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता जल्द से जल्द है। वाहनों को पुलिस निगरानी में धीरे-धीरे निकाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- मनाली हाईवे पर एक और मुश्किल हुई खड़ी, पहाड़ दरकने से झलोगी टनल का साउथ पोर्टल धंसा

    दहशत में वाहन चालक व यात्री

    इस पूरे घटनाक्रम के कारण इलाके में रहने वाले लोग और मार्ग से गुजरने वाले यात्री दहशत में हैं। उन्हें हर रोज़ आवाजाही के दौरान जान का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि एनएचएआई इस फ्लाईओवर की जल्द और स्थायी मरम्मत कराए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

    यह भी पढ़ें- Himachal: खाना पकाते गैस पाइप ने पकड़ी आग, 3 साल की मासूम की दर्दनाक मौत; हादसे से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी