Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: मंडी में आधी रात पहाड़ी से आए मलबे में फंस गई HRTC बस, नौ साल पहले इसी क्षेत्र में 49 लोगों की गई थी जान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर HRTC बस मलबे में फंस गई। 24 यात्री बस में सवार थे जिन्हें एसडीएम की टीम ने सुरक्षित बचाया। 2017 में कोटरोपी में हुए हादसे की याद से लोग डर गए। लगातार भूस्खलन से राजमार्ग बाधित है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    ताल गहर में मलबे में फंसी निगम की बस।

    सहयोगी, पद्धर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। जिला मंडी के द्रंग क्षेत्र में आधी रात को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एचआरटीसी की बस मलबे की चपेट में आ गई। उरला के पास ताल गहर की पहाड़ी से अचानक पानी, गाद और मलबा आने से पालमपुर से शिमला जा रही बस फंस गई। बस में सवार 24 लोग अचानक आए मलबे के कारण सहम गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 में द्रंग क्षेत्र के कोटरोपी में इसी तरह अचानक पहाड़ी से मलबा आने से दो बसें दब गई थीं व 49 लोगों की मौत हो गई थी। इस मंजर को याद कर लोग और सहम गए।

    एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने रेस्क्यू किए लोग

    देर रात को एसडीएम सुरजीत सिंह और थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर, दमकल चौकी टीम व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए व सभी का रेस्कयू किया। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला गया।

    लगातार हो रहा भूस्खलन

    तीन घंटे तक यातायात सुचारू रहा, लेकिन पहाड़ी से दोबारा गाद और मलबा आने पर मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद हो गया। एनएचएआई की मशीनरी लगातार घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए तैनात है, लेकिन कीचड़ युक्त गाद सिरदर्द बनी हुई है।

    हालात बद्तर, वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें 

    एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि जरा सी बारिश में ही पहाड़ी से पानी की तेजधारा के साथ मलबा और पत्थर एनएच में पहुंच जाते हैं। ऐसे में यहां कभी भी मार्ग बंद रहने का अंदेशा रहता है। उन्होंने छोटे वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों पद्धर-डायनापार्क-झटिंगरी-घटासनी और पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ताल गहर के पास रात भर अवरुद्ध एनएच सोमवार सुबह 9 बजे अस्थायी रूप से बहाल कर दिया है, मगर मौसम की स्थिति देखते हुए खतरा अभी भी बरकरार है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल आपदाग्रस्त राज्य घोषित, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा के साथ रखी बड़ी मांग

    घटासनी-बरोट बोचिंग के पास बंद

    उधर, घटासनी-बरोट राजमार्ग पर बोचिंग स्थित गुराहला के पास सड़क धंसने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इससे बरोट क्षेत्र सहित कांगड़ा जिले के छोटा और बड़ा भंगाल का सड़क संपर्क कट गया है। छोटे-बड़े सभी वाहन जाम होने से स्थानीय लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भारी बारिश और भूस्खलन से बंद थी सड़क, बच्ची की मासूम आवाज ने हिला दिया सिस्टम

    comedy show banner