Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहा था उपभोक्ता, विभाग ने लगाया इतना जुर्माना कि दोबारा नहीं करेगा ऐसा

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:24 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी जिले के रिवालसर में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। टीम ने मौके पर ही 86193 रुपये का जुर्माना लगाया। सहायक अभियंता चिंतन प्रकाश ने बताया कि विभाग को बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। निरीक्षण के दौरान मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी पाई गई

    Hero Image
    जिला मंडी के कोठी गेहरी में बिजली चोरी पर उपभोक्ता को जुर्माना लगाया गया है। प्रतीकात्मक फोटो

    सहयोगी, नेरचौक (मंडी)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक उपभोक्ता बिजली चोरी करना महंगा पड़ गया। विद्युत उपमंडल रिवालसर के अंतर्गत अनुभाग कोठी गैहरी में विद्युत चोरी का मामला सामने आया है। विभाग की टीम ने सरधवार पंचायत के घौड़ गांव के एक बिजली उपभोक्ता को रंगे हाथों बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और मौके पर ही 86,193 रुपये का जुर्माना लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीवान चंद और तकनीकी सहायक नितिन की निगरानी में की गई। सहायक अभियंता चिंतन प्रकाश ने कहा कि विभाग को कुछ समय से क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी कारण टीम ने कोठी गेहरी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक उपभोक्ता के घर पर विद्युत मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।

    यह भी पढ़ें- Chakki Railway Bridge: क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहीं ट्रेन, दिल्ली के इंजीनियरों ने किया मूल्यांकन, ...बाढ़ बढ़ाएगी मुश्किल, VIDEO

    क्षति के आकलन के आधार पर लगाया जुर्माना

    टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी। इस पर सहायक अभियंता चिंतन प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपभोक्ता पर 86,193 रुपये का जुर्माना लगाया और राशि वसूल भी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि बिजली की चोरी से हुई क्षति के आकलन के आधार पर तय की गई है।

    बिजली चोरी की विभाग को दें सूचना

    चिंतन प्रकाश ने बताया कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है और इससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे बिजली का उपयोग नियमों के अनुसार करें और चोरी जैसे कार्यों से दूर रहें। यदि किसी को बिजली चोरी की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत विभाग को सूचित करे। विभाग ऐसे मामलों में गोपनीयता बनाए रखते हुए कठोर कार्रवाई करता है।

    यह भी पढ़ें- 37 घंटों से चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर फंसे लोगों ने ली राहत की सांस, यातायात बहाल पर इन जगह बरतनी होगी सावधानी

    औचक निरीक्षण करेगा विभाग 

    उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में विभाग क्षेत्र में नियमित औचक निरीक्षण करेगा और यदि कोई उपभोक्ता चोरी में संलिप्त पाया गया तो उस पर नियमानुसार सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में चलती गाड़ी पर भूस्खलन, घायलों के बाहर निकलते ही पहाड़ी से आ गिरी भारी भरकम चट्टान, खौफनाक था मंजर

    यह भी पढ़ें- बंद घर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने ताला तोड़ा तो फर्श पर पड़ी लाश देखकर फूल गए हाथ पांव