Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शातिरों ने पुलिस थाना के नाम से बना दिया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से की पैसों की डिमांड

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    JoginderNagar Police Station जोगिंदरनगर पुलिस स्टेशन के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और लोगों से पैसे मांगने लगे। पुलिस की सतर्कता से समय रहते इस धोखाधड़ी का पता चल गया। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अनुरोध पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जोगेंद्रनगर पुलिस की ओर से फेक फेसबुक अकाउंट के संबंध साझा की गई जानकारी।

    संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। JoginderNagar Police Station, डिजिटल अरेस्ट और फर्जी पुलिस व सीबीआई के अधिकारियों के नाम पर प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले तो आते ही थे, अब शातिरों ने पुलिस थाना का ही फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड कर दी। शातिरों ने जिला मंडी के जोगेंद्रनगर पुलिस थाना का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया है। इस फेसबुक अकाउंट को बनाने वाले ने लोगों से पैसों की डिमांड की है। लेकिन पुलिस की सतर्कता इसका जल्द ही पता चल गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शातिरों ने ऐसा कर पुलिस की छवि को खराब करने का प्रयास किया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की तत्परता से बड़ी ठगी होने से बहरहाल बच गई। इस मामले से पुलिस के आलाधिकारी भी हैरान हो गए हैं। अब पुलिस की ओर से गहन जांच की जा रही है कि थाने का फेसबुक अकाउंट किसने बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।

    पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है कि उक्त ठग कहां के हैं, क्या यह हिमाचल का ही कोई शख्स है या फिर अन्य राज्यों से किसी गिरोह का काम है। पुलिस के साइबर सेल ने पड़ताल तेज कर दी है। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब सरकार की मंजूरी के बिना सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, पुलिस संशोधन अधिनियम लागू

    थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने आम लोगों को आगाह करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के फेसबुक पेज के नाम पर अगर कोई करता है, तो इसकी जानकारी तुरंत दें । उधर डीएसपी देवराज ने बताया कि पुलिस थाना का फर्जी अकाउंट बनाने के मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चिट्टे के काले कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, 2019 में हुआ था पहला के

    यह भी पढ़ें- HPU Website पर हैकर्स ने लिखे पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे, साइबर कमांडो की टीम ने संभाला मोर्चा