HPU Website पर हैकर्स ने लिखे पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे, साइबर कमांडो की टीम ने संभाला मोर्चा
HPU Website Hack हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो गई। हैकर्स ने भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत वेबसाइट को मेंटेनेंस मोड में डाल दिया और साइबर सेल को सूचित किया। एचपीयू वेबसाइट हैक होने से विद्यार्थियों को सूचनाएं मिलना बंद हो गईं खासकर स्नातकोत्तर प्रवेश और काउंसिलिंग अपडेट्स। साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है

जागरण संवाददाता, शिमला। HPU Website Hack, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की वेबसाइट सोमवार शाम को हैक हो गई। वेबसाइट का यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) खोलने के बाद उसमें पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लिखे प्रदर्शित हो रहे थे। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट को तुरंत मेंटेनेंस मोड में डाल दिया और साइबर सेल को इसकी सूचना दी।
शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल तुरंत हरकत में आया और इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तान के समर्थन में लिखे नारे वेबसाइट पर दिखना बंद हो गए। एचपीयू की वेबसाइट हैक होने के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न सूचनाएं व अपडेट्स मिलना बंद हो गई हैं।
विश्वविद्यालय में जारी है काउंसिलिंग प्रक्रिया
विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग प्रक्रिया भी शुरू हुई है और इससे संबंधित विस्तृत सूचनाएं लगातार वेबसाइट से उम्मीदवारों को मिल रही थी। वेबसाइट हैक होने से स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री कोर्स की चल रही प्रवेश और काउंसिलिंग की प्रक्रिया का अपडेट लेने वाले प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थी साइट को नहीं देख पाए। विश्वविद्यालय में इन दिनों प्रवेश मेरिट हो, काउंसिलिंग का शेड्यूल हो या फिर नए सत्र के शुरू होने पर जारी होने वाली जानकारी इसके लिए नियमित रूप से वेबसाइट को खोलते हैं, जिससे उन्हें सही समय पर सही जानकारी मिले।
'इस मामले की पूरी सतर्कता से जांच की जा रही है। साइबर पुलिस की मिटिगेशन टीम जांच कर रही है। इन दिनों साइबर अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सिस्टम को सुरक्षित रखने की जरूरत है।'
-मोहित चावला, डीआइजी साइबर क्राइम।
आज विश्वविद्यालय जाएगी साइबर कमांडो की टीम
वेबसाइट हैक होने की सूचना मिलने के बाद साइबर सेल शिमला की पुलिस ने सोमवार को ही विश्विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान सारी प्राथमिक जानकारियों को जुटाया गया। अब आज मंगलवार को साइबर कमांडो की टीम विश्वविद्यालय का दौरा करेगी और विस्तार से मामले की जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।