Mandi: धर्मपुर आपदा में बहा डीजल पंप तो संधाेल सब डिपो की बसें भी बिना तेल खड़ी, लोग 15 KM पैदल चलने को मजबूर
Himachal Pradsh Mandi News मंडी जिले में धर्मपुर बस अड्डे के बाढ़ में डूबने से संधोल डिपो में डीजल की कमी हो गई है जिससे 17 पंचायतों में HRTC की बस सेवा बाधित है। हमीरपुर-पालमपुर के लिए बसें चल रही हैं लेकिन धर्मपुर-मंडी के लिए लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है।

सहयोगी, संधोल (मंडी)। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आपदा के कारण धर्मपुर बस अड्डे के बाढ़ में डूबने का असर संधोल सब डिपो पर पड़ा है। बाढ़ में धर्मपुर में बना हिमाचल पथ परिवहन निगम का डीजन पंप भी बह गया। ऐसे में संधोल में बसें बिना डीजल और पैट्रोल के कारण खड़ी हो गई हैं। इस कारण संधोल की 17 पंचायतें बुरी तरह से प्रभावित हैं।
एक ओर हमीरपुर और पालमपुर के लिए तो बसें निर्धारित समय पर जा रही हैं, धर्मपुर, मंडी जाने के लिए लोगों काे अब कई किलोमीटर पैदल ही सफर करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में निजी बसों के रूट न होने के कारण लोग परिवहन निगम की बसों पर ही निर्भर थे, लेकिन अब डीजल न होने के कारण समस्या विकराल हो गई है।
अब लोगों, स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को या तो आठ से 10 किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है या निजी वाहन किराये पर लेकर सफर करना पड़ रहा है।
संधोल सब डिपो एक कर्मचारी के हवाले
संधोल सब डिपो की हालत तो यह है कि यहां न न अतिरिक्त बस, न मैकेनिक, न बुकिंग काउंटर और स्टाफ के नाम पर एक कर्मचारी सेवा दे रहा है। अड्डे पर ही तीन से चार बसें खड़ी हैं।
संधोल से चलाया जाए धर्मपुर डिपो
संधोल पंचायत के प्रधान कुलदीप चंद ने मांग की है जब तक धर्मपुर का बस अड्डा सही से नहीं चलता, तब तक धर्मपुर डिपो को संधोल से चलाया जाए।
अधिकारियों को बताई तेल की समस्या
क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक सरकाघाट मेहर चंद ने कहा कि तेल न होने के कारण बसें नहीं चलाई जा रही हैं। समस्या के बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और सोमवार तक बस सेवाएं बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कुल्लू के मातला गांव में डेढ़ किलोमीटर तक पड़ गई दरारें, लोगों में भय और बेबसी; ऐतिहासिक मंदिर भी खतरे में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।