Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा-भरमौर NH पर मंत्रालय ने लिया संज्ञान, तय हो गया कितने दिन में खुलेगा मार्ग व कितनी लागत से होगा पुर्ननिर्माण

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:12 AM (IST)

    Chamba Bharmour NH भारी वर्षा और भूस्खलन से पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। छोटे वाहनों के लिए 15 दिनों में मार्ग बहाल हो जाएगा जबकि बस सेवा के लिए एक माह इंतजार करना होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने अस्थायी बहाली के लिए 35 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की हामी भरी है।

    Hero Image
    चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खराब है।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Chamba Bharmour NH, भारी वर्षा व भूस्खलन से प्रभावित पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए 15 दिन में बहाल होगा। मार्ग को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके लिए 39 मशीनें लगाई गई हैं। मार्ग को स्थायी रूप से बहाल करने में 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस सेवा व बड़े मालवाहकों की आवाजाही के लिए लोगों को एक माह का इंतजार करना हाेगा। अस्थायी रूप से मार्ग बहाली के लिए करीब 35 करोड़ रुपये की दरकार है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने यह पैसा स्वीकृत करने की हामी भर दी है।

    नौ स्थानों पर मार्ग धंसा, 10 जगह पानी में बह गया

    भारी वर्षा व भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग को खासा नुकसान हुआ है। हिमाचल की सीमा कटोरी बंगला से भरमौर तक मार्ग नौ स्थानों पर धंस गया है। 10 जगह बाढ़ का पानी पूरी सड़क को बहा ले गया। 27 स्थानों पर भूस्खलन से प्रभावित हुआ है। इन स्थानों पर बहाली बेहद चुनौतीपूर्ण है। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग विंग की टीमें लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हैं, ताकि जल्द से जल्द वाहनों की आवाजाही बहाल हो सके। मार्ग बाधित होने से हजारों मणिमहेश यात्रा पर गए हजारों श्रद्धालु फंस गए थे।

    मोर्थ सचिव वी. उमाशंकर ने दिए युद्धस्तर पर बहाली के निर्देश

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने एनएचएआइ व राष्ट्रीय राजमार्ग विंग के अधिकारियों के साथ सोमवार को दिल्ली से वर्चुअली बैठक की। आपदा से प्रभावित मार्गों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए व हर हाल में तय समयसीमा में सड़क बहाल की जाए। पठानकोट चंबा भरमौर हाईवे दुर्गम क्षेत्रों के लिए जीवनरेखा है। इसके रखरखाव व मरम्मत में किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।

    सैंज लुहरी औट मार्ग भी 18 स्थानों पर प्रभावित

    आपदा से कुल्लू जिले का सैंज लुहरी औट मार्ग गंभीर प्रभावित हुआ है। 18 स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। मार्ग जून से बार बार बाधित हो रहा है। पहले छोटे वाहनों की आवाजाही भी संभव नहीं थी। मार्ग को दो दिन के अंदर छोटे वाहनों के लिए पूरी तरह से बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। बरसात खत्म होने के बाद ही बड़े वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर संभव होगी।

    आनी का सेब कुल्लू तक पहुंचेगा

    सैंज लुहरी औट मार्ग के खुलने से आनी व आसपास के क्षेत्रों के बागबानों को राहत मिलेगी। छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने से यहां सेब की खेप कुल्लू तक पहुंच सकेगी। अभी तक सेब की ढुलाई में बड़ी कठिनाइयां आ रही थीं। सेब रामपुर की ओर भेजा जा रहा था।

    एनएचएआइ ने लोक निर्माण विभाग को दिए चार करोड़ रुपये

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने कुल्लू मनाली के लेफ्ट बैंक मार्ग की मरम्मत व बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग को चार करोड़ रुपये जारी किए हैं। वहीं, राइट बैंक मार्ग के पुनर्निर्माण व स्थायी बहाली के लिए 20 से 25 दिन का समय मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम अनुकूल रहा तो इस अवधि में सड़क को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भारी बारिश और भूस्खलन से बंद थी सड़क, बच्ची की मासूम आवाज ने हिला दिया सिस्टम

    क्या कहते हैं अधिकारी

    पठानकोट चंबा भरमौर हाईवे की स्थायी बहाली पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आकलन तैयार कर मंत्रालय को भेजा जा रहा है। छोटे वाहनों के लिए मार्ग 15 दिन में बहाल कर दिया जाएगा।

    -अजय कपूर, मुख्य अभियंता, एनएच विंग।

    लेफ्ट बैंक की बहाली व मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राइट बैंक की बहाली में समय लगेगा।

    -वरुण चारी,परियोजना निदेशक,एनएचएआइ।

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: ऊना में जलभराव ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, तय समय से कई घंटे देरी से पहुंची रेलगाड़ियां

    comedy show banner