हिमाचल में HRTC की अनोखी पहल, कैशलेस ट्रांजेक्शन करें और पाएं 50 हजार का इनाम; किन्हें मिलेगा मौका?
प्रदेश में कैशलेस ट्राजेकेशन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो स्तर पर कॉम्पीटीशन करवा रहा है। इसके मद्देनजर पहले स्थान पर आने वाले को 50000 दूसरे स्थान पर आनेवाले को 30000 और तीसरे स्थान पर आनेवाले को 20000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रदेश में कुल 27 डिपो हैं और यहां से 1300 के करीब बसों का संचालन किया जाता है।
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब डिपो स्तर पर अधिकारियों में प्रतिस्पर्धा करवा रहा है। प्रदेश के 27 डिपो में जिस डिपो में सबसे अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन होगी, उसे 50000 रुपये ईनाम दिया जाएगा। दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों को 30000 व 20000 रुपये ईनाम दिया जाएगा। जनवरी से ही इनका आकलन होगा। इससे पहले परिचालकों को भी अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन करने पर सम्मानित किया जा चुका है।
इन सभी में कैशलेस ट्रांजेक्शन निगम ने आरंभ की है। इसे बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
औचक निरीक्षण भी कराए जाएंगे
परिचालकों को पहले ही कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के आदेश हैं लेकिन ऐसे मामले सामने आए कि परिचालक ऐसा कम कर रहे हैं। अब डिपो स्तर पर अधिकारियों की यह ड्यूटी रहेगी कि वह अपने-अपने डिपो में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए परिचालकों को प्रोत्साहित करें। साथ ही औचक निरीक्षण कर भी जांचेंगे कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रही है।
पता चलेगी आनेवाली सवारियों की संख्या
इससे यह भी पता चलेगा कि बसों में सवारियां कितनी आ रही हैं और पैसे का पूरा रिकॉर्ड रहेगा। कई बार नकद पैसे लेने पर टिकट न देने के मामले भी निगम पकड़ता है। ऐसे में कैशलेस होने से ऐसे मामले काफी खत्म हो सकते हैं।
क्या कहते हैं निगम के महाप्रबंधक रोहन ठाकुर
परिवहन निगम के महाप्रबंधक रोहन ठाकुर ने कहा कि जो प्रथम तीन यूनिट कैशलेस टिकट अधिक काटेंगी उनको एक लाख रुपये तक के ईनाम देने की योजना है। इसी महीने से इनका आकलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- CM सुक्खू का शीतकालीन प्रवास आज से, कांगड़ा में विकास को मिलेगी गति; कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
शीतकालीन प्रवास पर हैं मुख्यमंत्री सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शीतकालीन प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री धर्मशाला के मिनी सचिवालय में समस्याएं सुनेंगे। 17 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल, पार्किंग व महिला पुलिस थाने के भवन का लोकार्पण करेंगे।
18 जनवरी को बासा (नगरोटा सूरियां) में वाइल्डलाइफ इंफार्मेशन सेंटर का शुभारंभ कर जरोट में पुल व थांगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास, जवाली शहरी जलापूर्ति योजना और नगरोटा सूरियां के लिए सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।