Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM सुक्खू का शीतकालीन प्रवास आज से, कांगड़ा में विकास को मिलेगी गति; कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) आज से कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास पर हैं। वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 16 जनवरी को धर्मशाला के मिनी सचिवालय में जनसमस्याएं सुनेंगे। 17 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल पार्किंग व महिला पुलिस थाने के भवन का लोकार्पण करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज से शीतकालीन प्रवास पर रहेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शीतकालीन प्रवास पर आज यानी वीरवार कांगड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

    16 जनवरी को मुख्यमंत्री धर्मशाला के मिनी सचिवालय में समस्याएं सुनेंगे। 17 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल, पार्किंग व महिला पुलिस थाने के भवन का लोकार्पण करेंगे।

    क्या है मुख्यमंत्री का प्लान?

    स्टेडियम रोड में धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला व मैक्लोडगंज में रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर के छात्रावास, कंड अपर दाड़ी में सोलर पावर प्लांट लोकार्पित करेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे मिनी सचिवालय में जनसमस्याएं सुनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सुक्खू सरकार ने 17 IAS अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभव

    18 जनवरी को बासा (नगरोटा सूरियां) में वाइल्डलाइफ इंफार्मेशन सेंटर का शुभारंभ कर जरोट में पुल व थांगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास, जवाली शहरी जलापूर्ति योजना और नगरोटा सूरियां के लिए सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे।

    20 को मनाली में विंटर कार्निवाल में होंगे शामिल

    19 जनवरी को नूरपुर में जिला फोरेंसिक यूनिट का उद्घाटन व एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन और कंडवाल स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे। 20 जनवरी को वह मनाली में विंटर कार्निवाल में शामिल होने जाएंगे। 21 को कांगड़ा के साथ लगती पंचायतों की सीवरेज योजना का शिलान्यास कर मटौर के बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    22 व 24 जनवरी को रिजर्व दिन रखा है। 23 जनवरी को मुख्यमंत्री ढगवार में मिल्क प्लांट का शिलान्यास कर दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 को बैजनाथ में राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में भाग लेंगे। बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल और पार्किंग का उद्घाटन भी करेंगे।

    दवाओं का दुरुपयोग रोकेगा एसटीएफ

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दवाओं के दुरुपयोग, मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध के उन्मूलन के लिए सरकार विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन करेगी।

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एआईजी) अथवा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर का अधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि दवाओं का दुरुपयोग एक वैश्विक चुनौती बन गया है। इसके विरुद्ध सख्त उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।

    एसटीएफ को विशेष प्रशिक्षण और समर्पित कमांडो बल के साथ तैयार किया जाएगा, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ प्रशिक्षण भी शामिल होगा। एसटीएफ में पुलिस विभाग व अन्य बलों से कर्मचारी शामिल किए जाएंगे। सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए कड़े प्रविधान लागू किए हैं।

    कार्य संचालन की मजबूती के लिए एसटीएफ पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में धर्मशाला, परवाणू और मंडी में कार्य करेगा, जिसका मुख्यालय शिमला होगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के इस किले से दिखता था लाहौर का नजारा, पहचान के लिए हुआ मोहताज; अब युवा संवार रहे ऐतिहासिक धरोहर