Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: BJP नेता चमन कपूर ने लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्‍छा, हिमाचल सरकार पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 12:17 PM (IST)

    Mandi News भाजपा नेता चमन कपूर ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्‍छा जताई है। उन्होंने भाजपा हाइकमान को इस बारे में सूचित भी किया है। चमन ने आपदा पर बांटी राहत पर सरकार को घेरा। उन्‍होंने कहा कि बेशक सरकार ने सात लाख रुपये प्रभावितों को देने का ऐलान किया है लेकिन किसी को भी यह सात लाख नहीं मिले हैं।

    Hero Image
    हाइकमान ने आदेश दिया तो लडूंगा लोकसभा चुनाव: चमन कपूर

    जागरण संवाददाता, मंडी। मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष और भाजपा नेता चमन कपूर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने भाजपा हाइकमान को इस बारे में सूचित किया। बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान चमन कपूर ने कहा कि अगर हाइकमान को आदेश हुआ तो वह चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार का किया घेराव

    चमन ने आपदा पर बांटी राहत पर हिमाचल सरकार को घेरा। उन्‍होंने कहा कि बेशक सरकार ने सात लाख रुपये प्रभावितों को देने का ऐलान किया है लेकिन किसी को भी यह सात लाख नहीं मिले हैं। जिनको तीन-तीन लाख रुपये मिले वह चैक भी क्लीयर नहीं हुए और अब गलत लोगों को राहत देने की शिकायतों के बाद इनकी वैरीफिकेशन का काम आरंभ कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Cyrpto Currency के किंगपिन ने काला धन सफेद करने के लिए बनाई थी पांच शेल कंपनियां, हिमाचल में भी थी एक कंपनी; जानें पूरा मामला

    वैरीफिकेशन में लगे छह माह

    भाजपा नेता ने कहा कि वैरीफिकेशन को सरकार यदि छह माह लगा दे तो इससे प्रभावितों को क्या राहत मिलेगी। अगर सरकार ने एक माह के अंदर इस वैरीफिकेशन को पूरा नहीं किया तो वह जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आरंभ कर देंगे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय उन्होंने अपनी संस्था हिमालय पुत्र के जरिए सरकाघाट, मंडी, सराज, कुल्लू, मनाली में प्रभावित परिवारों को कंबल व अन्य राहत सामग्री आवंटित की थी।

    यह भी पढ़ें: Mandi Crypto Currency Case: क्रिप्टो करेंसी की फांस-पुलिस पर भी आंच, दो DSP एसआइटी की रडार पर; दो साल से आ रही थी शिकायतें

    भाजपा पर लगाए बेतुके आरोप- चमन कपूर

    प्रदेश सरकार राहत नहीं दे पाई तो भाजपा पर आरोप लगाने आरंभ कर दिए, जबकि जो भी पैसा आया वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की पहल के बाद केंद्र सरकार ने जारी किया, लेकिन अब वैरीफिकेशन के नाम पर सरकार राहत देने में अडंगा लगा रही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक माह में वैरीफिकेशन पूरी नहीं की तो जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी फिर सरकार की होगी।