Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Crypto Currency Case: क्रिप्टो करेंसी की फांस-पुलिस पर भी आंच, दो DSP एसआइटी की रडार पर; दो साल से आ रही थी शिकायतें

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 08:57 AM (IST)

    क्रिप्टो करेंसी की जांच की आंच पुलिस के उच्च अधिकारियों तक जा पहुंची। इससे प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली संदेश के घेरे में आ गई है। क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी की शिकायत प्रदेश के कई थानों में दो साल से आ रही थी। दो डीएसपी सहित कई जवान एसआइटी की रडार पर हैं। इन लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश करवा लाखों रुपये कमाए हैं।

    Hero Image
    क्रिप्टो करेंसी की फांस-पुलिस पर भी आंच। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी।( Mandi Crypto Currency Case) क्रिप्टो करेंसी की फांस की आंच पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई है। इससे प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली संदेश के घेरे में आ गई है। क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी की शिकायत प्रदेश के विभिन्न थानों में दो साल से आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले थाना सुंदरनगर व बल्ह में तीन मामले दर्ज हुए थे। पुलिस (Himachal Police) ने तीनों शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। लीपापोती करने के बजाय समय रहते पुख्ता कार्रवाई की होती तो शायद धोखाधड़ी (Fraud Case) का आंकड़ा 2500 करोड़ से ऊपर नहीं पहुंचता।

    दो डीएसपी सहित कई जवान एसआइटी की रडार पर हैं। इन लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश करवा लाखों रुपये कमाए हैं। विभिन्न बटालियन के 100 से अधिक जवान संदेश के घेरे में है।

    300 तक पहुंचा शिकायतों का आंकड़ा

    क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में शिकायतों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। लोग अब थानों व साइबर क्राइम सेल के पास जाने के बाद अब ई मेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। शिकायतों का आंकड़ा कुछ ही दिनों में 500 तक पहुंचने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Chamba: नवंबर का दूसरा सप्ताह... पांगी के लोगों को नहीं मिला पूरा राशन, बर्फबारी के कारण पड़ सकते है खाने के लाले

    थाइलैंड भागा सॉफ्टवेयर बनाने वाला मिलन गर्ग

    किंगपिन सुभाष शर्मा के कहने पर उसके दोस्त उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले मिलन गर्ग ने पांच अलग अलग सॉफ्टवेयर बनाए थे। उन्हीं फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोगों से करोड़ों की ठगी की गई थी। मिलन गर्ग थाइलैंड भाग गया है। एसआइटी उसकी तलाश कर रही है।

    पंजाब पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है किंगपिन सुभाष शर्मा

    क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मुख्य सरगना सुभाष शर्मा पंजाब पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है। उसके विरुद्ध मोहाली थाना में मामला दर्ज है। उसका वर्क वीजा कुछ दिन पहले समाप्त हो गया था।

    तीन माह के लिए दोबारा वर्क वीजा मिल गया है। वह पत्नी व बच्चों के साथ दुबई में है। एसआइटी ने वर्क वीजा रद करवाने के लिए विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है।

    करीब 20000 सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षक संलिप्त

    मल्टी लेवल मार्केटिंग(एमएलएम) नेटवर्क में प्रदेश सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 20000 शिक्षक संलिप्त है। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े 700 से 800 लोग और 400 वनकर्मी जांच के दायरे में है। दीवाली के बाद कई आरोपित पर गाज गिर सकती है।

    यह भी पढ़ें: Kangra News: ज्वालामुखी में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, एक क्विंटल मिठाई की नष्ट; 13 सैंपल भेजे परीक्षण के लिए