Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi: GHNP के विस्तार की कार्रवाई शुरू, यूनेस्को को भेजी स्टेट ऑफ कंजरवेशन रिपोर्ट; खीर गंगा के 70 प्रतिशत राइट सैटल

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 08:41 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में जीएचएनपी के विस्‍तार की कार्रवाई शुरू हो गई है। कुल्लू प्रशासन ने खीर गंगा नेशनल पार्क के क्षेत्र में आते पांच गांवों के 70 ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूनेस्को को भेजी स्टेट ऑफ कंजरवेशन रिपोर्ट

    मुकेश मेहरा, मंडी। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के विस्तार के लिए कार्रवाई तेज हो गई है। कुल्लू प्रशासन ने खीर गंगा नेशनल पार्क के क्षेत्र में आते पांच गांवों के 70 प्रतिशत राइट सैटल कर दिए हैं। वहीं यूनेस्को को भेजी जाने वाली स्टेट ऑफ कंजरवेशन की रिपोर्ट भी नेशनल पार्क प्रशासन ने भेज दी है। अब वहां से विस्तार से संबंधित आगामी कार्रवाई निर्देश सरकार व विभाग को यूनेस्को जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया

    कुल्लू जिले के बंजार हलके में स्थित नेशनल पार्क को 2014 में विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया था। उसके बाद यूनेस्को ने इसका क्षेत्रफल बढ़ाने की बात कही थी। इसे भारत सरकार ने माना था और उसके बाद इसमें 710 वर्ग किलोमीटर के खीरगंगा नेशनल पार्क और इसके अलावा 675 वर्ग किलोमीटर के पिन वैली राष्ट्रीय पार्क के अलावा 519 वर्ग किमी. के रूपी भावा अभ्यारण तथा 61 वर्ग किलोमीटर के कनावर अभ्यारण्य को शामिल किया। साथ ही इसे 3120 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ाकर देश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य बनाया जाना है।

    यह भी पढ़ें: Mandi: बैंक ऑफ चाइना हॉन्ग कॉन्ग की Half Marathon में दौड़ेगा हिमाचल का सावन, कई मेडल जीतकर रच चुके हैं इतिहास

    सैटल करने का मामला प्रशासन को भेजा

    वन विभाग ने पहले खीरगंगा क्षेत्र का सर्वे कर इसके राइट सैटल करने का मामला प्रशासन को भेजा था। इसके बाद प्रशासन ने यहां पर आते पांच से छह गांवों के 100 के करीब परिवारों के राइट सैटल करने थे, जिसमें से 70 प्रतिशत राइट सैटल करने की बात कुल्लू प्रशासन कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Mandi News: आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर हुए लोगों को और मिले 2500 घर

    हालांकि वन विभाग की माने तो उनके पास इसकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन तय समय पर यूनेस्को को स्टेट आफ कंजरवेशन की रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं दिसंबर माह में एमईई की टीम भी यहां पर हुए बदलावों की रिपोर्ट तैयार कर वाइल्ड लाइफ इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया व यूनेस्को को देंगे।

    जीएचएनपी के विस्तार के लिए खीर गंगा नेशनल पार्क के तहत आते गांव के 70 प्रतिशत राइट सैटल कर लिए गए हैं। आगामी कार्रवाई जारी है। -विकास शुक्ला, एसडीएम कुल्लू।

    जीएचएनपी के विस्तार के लिए कार्रवाई चल रही है। यूनेस्को को स्टेट आफ कंजरवेशन की रिपोर्ट भेज दी है। राइट सैटल होने के बारे में प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। आगामी दिनों में एक कार्यशाला आयोजित कर इसके विस्तार बारे लोगों को जानकारी दी जाएगी। -मीरा शर्मा, वरिष्ठ अरण्यपाल वाइल्ड लाइफ वन विभाग शमशी।