Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Earthquake: हिमाचल में जोरदार भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी थी तीव्रता

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:10 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में भूकंप (Earthquake in Himachal) के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जैदेवी के पास आंका गया है। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सुंदरनगर पहले से ही जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है। जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में सवा नौ बजे के आसपास हल्के भूकंप (Earthquake in Himachal) के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के झटके लगते ही घरों से बाहर निकले लोग

    हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह आए भूकंप का केंद्र जैदेवी के पास आंका गया है। रविवार को भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगे।

    इस दौरान काफी सारे लोग चिल्लाते हुए भी नजर आए। कई लोग झटके लगते ही शोर मचाते हुए घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटके लगने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- म्यांमार में सुबह-सुबह फिर आया जोरदार भूकंप, घरों से भागे लोग; पढ़ें कितनी थी तीव्रता

    उत्तर भारत में सुंदरनगर अति संवेदनशील शहर

    बता दें कि उत्तर भारत में सुंदरनगर शहर पहले से भी जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है। जहां 5 से अधिक तीव्रता पर जानमाल के नुकसान की आशंका है। जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। कहीं से भी कोई नुकसान की जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Earthquake: जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता; जानमाल का कोई नुकसान नहीं