Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manali News: जगतसुख में गुंडागर्दी- कैफे के मेनेजर की टांग पर दाग दी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 12:51 PM (IST)

    Manali Newsपर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में एक व्यक्ति ने कैफे संचालक को टांग में गोली मार दी। घायल कैफे संचालक नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वारद ...और पढ़ें

    Hero Image
    जगतसुख में एक व्यक्ति ने कैफे संचालक को टांग में गोली मार दी।

    मनाली, जागरण संवाददाता। पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में एक व्यक्ति ने कैफे संचालक को टांग में गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल कैफे संचालक को पुलिस ने नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल कैफे संचालक की पहचान प्रियाल आचार्य पुत्र स्व. उर्विज आचार्य निवासी शुरु, डाकघर प्रीणी, तहसील मनाली (कुल्लू) के रूप में हुई है। गोली चलाने वाला आरोपित वीरेंद्र शर्मा जगतसुख का ही रहने वाला है। कैफे संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच  करनी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें-हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ेगी नए विस्टाडोम कोच लगी ट्रेन, शिमला तक ट्रायल, नए साल में शुरू होगा सुहाना सफर

    कैफे के स्टाफ को रिवाल्वर दिखाकर डराया

    पुलिस को दी शिकायत में कैफे संचालक ने बताया कि रविवार शाम को वह घर पर था। रात करीब नौ बजे स्टाफ का फोन आया  और उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति कैफे में रिवाल्वर दिखाकर उन्हें डरा रहा है। जब मौके पर   कैफे संचालक पहुंचा तो जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा नशे में धूत था और कैफे की टेबल पर रिवाल्वर निकालकर बैठा था। उसने स्टाफ को डराने का कारण पू्छा तो वह गुंडागर्दी पर उतर आया और खिड़कियों को ओर गोली चला दी। गोली कैफे संचालक के टांग में जा लगी।

    यह भी पढ़ें-Himachal News: कुल्लू में तेज रफ्तार वाहन ने तीन राहगीरों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

     पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

    वारदात का पता चलते ही एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपित जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंस वाली रिवाल्वर सहित छह जिंदा कारतूस पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। घायल कैफे संचालक की टांग में गोली फंसने से उसे नेरचौक मंडी रेफर किया गया है।

    यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh Cabinet Extension: टीम सुक्खू को मिले 7 मंत्री, शिमला जिला का रहा दबदबा, मंत्रियों ने ली शपथ