Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: कुल्लू में तेज रफ्तार वाहन ने तीन राहगीरों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 12:34 PM (IST)

    कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार वाहन ने शनिवार रात डेढ़ बजे तीन राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार वाहन ने तीन राहगीरों को कुचला

    संवाद सहयोगी, कुल्लू: कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार वाहन ने शनिवार रात डेढ़ बजे तीन राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान महेश और रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल ओमप्रकाश निवासी बंदल डाकघर फुलानाल, तहसील बालीचौकी (मंडी) का रहने वाला है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

    घर लौट रहे थे पीड़ित

    पुलिस को दिए बयान में घायल ओमप्रकाश ने बताया कि महेश व रमेश के साथ अपने कमरे की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक वाहन (एचपी 66-0056) कुल्लू की ओर से तेज रफ्तार से आया और तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में महेश और रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    वाहन को चंदन करीर निवासी बाशिंग, डाकघर बबेली (कुल्लू) चला रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और उसको क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिए। महेश व रमेश देवधाम रेस्तरां में काम करते थे, जबकि घायल ओमप्रकाश जेसीबी आपरेटर है।

    आशीष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा कि बाशिंग में हुए हादसे की पुलिस जांच कर रही है। वाहन कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। चालक का मेडिकल करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें - CM Sukhu बोले: हर व्यक्ति को सूचना का अधिकार, दुख होता है कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को खाली रखा