Himachal News: कुल्लू में तेज रफ्तार वाहन ने तीन राहगीरों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत
कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार वाहन ने शनिवार रात डेढ़ बजे तीन राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कुल्लू: कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार वाहन ने शनिवार रात डेढ़ बजे तीन राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान महेश और रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
घायल ओमप्रकाश निवासी बंदल डाकघर फुलानाल, तहसील बालीचौकी (मंडी) का रहने वाला है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
घर लौट रहे थे पीड़ित
पुलिस को दिए बयान में घायल ओमप्रकाश ने बताया कि महेश व रमेश के साथ अपने कमरे की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक वाहन (एचपी 66-0056) कुल्लू की ओर से तेज रफ्तार से आया और तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में महेश और रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वाहन को चंदन करीर निवासी बाशिंग, डाकघर बबेली (कुल्लू) चला रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और उसको क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिए। महेश व रमेश देवधाम रेस्तरां में काम करते थे, जबकि घायल ओमप्रकाश जेसीबी आपरेटर है।
आशीष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा कि बाशिंग में हुए हादसे की पुलिस जांच कर रही है। वाहन कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। चालक का मेडिकल करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।