Himachal Bus Accident: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस; ड्राइवर समेत 3 मौत
हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के कुल्लू (Kullu Bus Accident) के आनी उपमंडल में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बस चालक समेत 3 की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। हादसा श्वाड में श्केलड के पास हुआ। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुुंच कर मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत जबकि 39 लोग घायल हुए हैं।
शव की पहचान 56 वर्षीय (चालक) दीना नाथ पुत्र भुतेश्वर निवासी बाउरी डाकघर थंथल तहसील करसोग जिला मंडी और 55 वर्षीय केश्व राम पुत्र कांशी राम निवासी टिप्पर डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू, 37 वर्षीय गुलशन स्वामी पुत्र सुरेश कुमार निवासी कटोली डाकघर कंडुगाड तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
बस का पट्टा टूटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक निजी बस नंबर एचपी 65-4768 (एनपीटी) न्यू पदम ट्रांसपोर्ट जो करसोग के आनी जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 11:00 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस श्केलड के समीप चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार सुनाई दी। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 42 यात्री सवार थे।
सूचना मिलते ही आनी से पुलिस टीम व प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक आस पास के स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे थे। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों व प्रशासन की टीम ने प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी ले जाया गया है। घायलों ने बताया कि बस का पट्टा टूटने से हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- Delhi Accident: बस से सामान उतार रहीं सास-बहू और कंडक्टर को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। उधर मामले को लेकर डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि दुर्घटना में अधिकतर घायलों को स्थानीय लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों व 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। बस में कुल 42 लोग सवार थे।
घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत
निजी बस नंबर एचपी 65-4768 (एनपीटी) न्यू पदम ट्रांसपोर्ट जो करसोग के आनी आती थी। इसका परमिट पांच मई 2029 तक है जबकि 24 सितंबर 2025 तक इंशोरेंस है। बस का टैक्स 31 दिसंबर 2024 तक देय हुआ है। बस 42 सीटर थी और बस में अचानक खराबी आने से बस करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आरटीओ रामपुर जसपाल स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और बस की जांच पड़ताल की। इस दौरान रूट परिमट सहित सभी जानकारियां एकत्र की।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि आनी के श्केलड में हुए बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया गया है। घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत और मृतक के स्वजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।
मुख्यमत्री और डिप्टी सीएम ने सहायता का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आनी में बस हादसे में हरा दुख प्रकट किया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।