Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: बस से सामान उतार रहीं सास-बहू और कंडक्टर को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:59 PM (IST)

    महिपालपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं और एक निजी बस चालक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब महिलाएं बस से सामान उतार रही थीं और पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया। मृतक महिलाएं उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    महिपालपुर में हादसे के बाद कंटेनर और बस।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंत कुंज उत्तर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-48 पर महिपालपुर ए-ब्लॉक के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एटा निवासी सास-बहू कंडक्टर के साथ प्राइवेट बस के पीछे बने लगेज बॉक्स से सामान निकाल रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान निधि (19), उनकी सास कांता देवी (50) और अभिषेक (19) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक के कब्जे में ले लिया।

    पुलिस को खून से लथपथ मिले तीनों

    पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 4:45 बजे लोहमोद होटल के सामने दुर्घटना होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार रखी है। पास ही तीन लोग घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़े है।

    दिल्ली आ रही थीं दोनों महिला

    सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक सास बहू उत्तर प्रदेश के जिला एटा स्थित ब्रह्मपुर गांव की रहने वाली थीं। दिल्ली में उपराही मोहल्ला, महिपालपुर आ रही थीं, जबकि मृतक अभिषेक बस का हेल्पर बताया जा रहा है।

    फिरोजाबाद से आई थी बस

    पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि प्राइवेट बस फिरोजाबाद से सवारी लेकर दिल्ली आई थी। बस को आगे कापसहेड़ा तक जाना था। महिपालपुर के पास लोहमोद होटल के पास बस रुकी, जहां निधि और कांता देवी को उतरना था।

    राजस्थान का रहने वाला ट्रक चालक

    दोनों महिलाओं के साथ बस का हेल्पर भी उतरा। तीनों बस के पीछे लगेज बॉक्स से सामान निकाल ही रहे थे, तभी ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। आरोपी ट्रक चालक की पहचान राजस्थान निवासी तौफीक के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए ट्रक और बस को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।