Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलेंटाइन डे पर कंगना रनोत के होटल की शानदार शुरुआत, 680 में वेज तो 850 रुपये में नॉन वेज थाली

    वेलेंटाइन डे पर कंगना रनोत के होटल की शानदार शुरुआत हो गई। यहां पर 680 में वेज तो 850 रुपये में नॉन वेज थाली भी मिलेगी। पहाड़ी इलाके को ध्यान में रखते हुए यहां पर पहाड़ी खाना भी मिलेगा। इन डिशेज में दम मदरा देशी माह कद्दू का खट्टा पकोड़े वाली कड़ी सिड्डू शामिल है। कंगना ने कहा है कि रेस्टोरेंट में खाने की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    By jaswant thakur Edited By: Suprabha Saxena Updated: Fri, 14 Feb 2025 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में कंगना के होटल 'द माउंटेन व्यू' की हुई शुरुआत

    जागरण संवाददाता, मनाली। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी सांसद कंगना रनोत के 'द माउंटेन स्टोरी' रेस्तरां की आज विधिवत शुरुआत हो गई। कंगना के रेस्तरां में पर्यटक पहाड़ी वेज थाली का 680 तो नॉन वेज थाली का 850 रुपये अदा कर स्वाद ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टमर्स के आते ही शुरू कर दी गई सेवा 

    वेलंटाइन डे पर कंगना के रेस्टोरेंट में पर्यटकों की भीड़ कम उमड़ी। कुछ दिन पहले गत 19 जनवरी को कंगना ने मनाली के मशहूर पंडित नितिन शर्मा से अपने रेस्तरां की विधिवत पूजा करवाई थी।

    14 फरवरी को पहले दिन न तो पूजा हुई और न ही रिबन काटा गया। हालांकि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि 11 बजे के आसपास कंगना रेस्तरां आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्राहकों के आते ही सेवा शुरू कर दी गई।

    नाश्ते में मिलेंगे यह व्यंजन

    रेस्टोरेंट में नाश्ते में सिड्डू, स्टफ्ड तंदूरी आलू परांठा, आलू पूरी, मुंबई पोह, मुंबई बड़े पाव, पकोड़े की प्लेट, स्ट्रीट स्टाइल नूडल व शूटिंग कटिंग चाय मिलेगी।

    यह भी पढ़ें-कंगना के कैफे की ओपनिंग से पहले क्या बोल गई कांग्रेस, हर तरफ होने लगी चर्चा; लोग बोले- अकाउंट हैक हो गया क्या?

    वेज थाली में होंगी ये डिशेज

    पहाड़ी वेज थाली में मूंग दाल विद राई, माह की दाल, दम मदरा, कद्दू का खट्टा, पकोड़े वाली कड़ी व मटर पनीर सहित चावल, लच्छा परांठा, बटर नान व बदाने का मीठा शामिल रहेगा।

    नॉन वेज थाली में ले सकेंगे पहाड़ी चिकन का मजा 

    पहाड़ी नॉज वेज में पहाड़ी चिकन व पहाड़ी जंगली मट्टन के साथ चावल, लच्छा परांठा बटर नान व बदाने का मीठा शामिल रहेगा।

    खाने की क्वालिटी पर विशेष ध्यान

    एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोत ने कहा कि क्वालिटी ओफ द फूड पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं क्लासिक है। इटली पसंदीदा सैरगाह रही है। बहुत से देशों में घूमने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि अमेरिका का बर्गर बहुत पसंद है। लेकिन उनके रेस्टोरेंट में हिमाचली व्यंजनों को प्राथमिकता दी गई है।

    दम मदरा, देशी माह, कद्दू का खट्टा, पकोड़े वाली कड़ी, सिड्डू शामिल है जबकि नोन वेज में ट्राउट फिश, देशी मुर्गा व भेड़ बकरी का मीट शामिल है।

    सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर किया था पोस्ट

    इससे कुछ दिन पहले कंगना ने इस होटल को खोलने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पेलैटफॉर्म एक्स पर लिखा था, आज सुबह 10 बजे भेड़ों को कैफे में देखकर उनका बचपन का सपना जीवंत हो गया। उन्होंने इन सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया में डाल कर खुशी व्यक्त की थी। 

    यह भी पढ़ें-बचपन की यादों में खोईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत, मनाली में खोलेंगी होटल; 14 फरवरी को करेंगी उद्घाटन