Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के कैफे की ओपनिंग से पहले क्या बोल गई कांग्रेस, हर तरफ होने लगी चर्चा; लोग बोले- अकाउंट हैक हो गया क्या?

    बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत हिमाचल के मनाली में अपना कैफे खोलने जा रही है। शुक्रवार को वेलेंटाइन डे के अवसर पर कंगना रनौत अपने कैफे की शुरुआत करेंगी। हालांकि उससे पहले कंगना के कैफे को लेकर केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि कंगना के शुद्ध शाकाहारी कैफे के बारे में जानकर खुशी हुई।

    By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपने कैफे की शुरुआत करेंगी कंगना रनौत। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, मनाली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत मनाली में शुक्रवार को वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपने कैफे की शुरुआत करेंगी। फिल्म इंडस्ट्री के बाद फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कंगना रनौत अपने कैफ को लेकर चर्चाओं में नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कांग्रेस ने कंगना रनौत को उनके नए कैफे को लेकर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। केरल कांग्रेस ने अपने इस पोस्ट के जरिए मंडी सांसद पर तंज कसने का प्रयास किया है।

    कांग्रेस ने कंगना को दी बधाई

    केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें आपके नए 'शुद्ध शाकाहारी' कैफे के बारे में जानकर खुशी हुई। आशा है कि आप सभी पर्यटकों को कुछ अद्भुत हिमाचली शाकाहारी व्यंजन परोसेंगी। इस उद्यम की सफलता के लिए आपको शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें- बचपन की यादों में खोईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत, मनाली में खोलेंगी होटल; 14 फरवरी को करेंगी उद्घाटन

    हालांकि, केरल कांग्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद से कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने कांग्रेस पर ही सवाल उठा दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'क्या यह अकाउंट हैक कर लिया गया है?' वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि आप लोग इस तरह के बेकार पोस्ट शेयर करते रहते हैं और फिर आश्चर्य करते हैं कि आप चुनाव क्यों हार रहे हैं?

    बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर कर अपने कैफे के ओपनिंग से संबंधित जानकारी दी थी। साथ ही कंगना ने बताया था कि हिमाचल में एक कैफे खोलना उनके बचपन के एक सपना का जीवंत होने के समान है। अब मनाली घूमने के लिए जाने वाले पर्यटक मंडी सांसद कंगना रनौत के कैफे हाउस और रेस्तरां का मजा भी उठा सकेंगे।

    फिल्म इमरजेंसी को लेकर बटोरी थी सुर्खियां

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी हाल ही में रिलीज हुई थी। जिसको लेकर एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। कंगना की फिल्म को बैन करने की मांग भी की गई थी और पंजाब में कई जगहों पर उनके फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था।

    फिल्म इमरजेंसी में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं थीं। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है।

    यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर केस में कोर्ट ने दी Kangana Ranaut को आखिरी वॉर्निंग, जारी हो सकता है गैर-जमानती वारंट