बचपन की यादों में खोईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत, मनाली में खोलेंगी होटल; 14 फरवरी को करेंगी उद्घाटन
मंडी से सांसद और बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत 14 फरवरी को मनाली में अपने एक होटल का उद्घाटन करेंगी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अपने होटल में भेड़ों को देखकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने अपने होटल की तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें भेड़े होटल के बाहर दिख रही हैं।
जागरण संवाददाता, मनाली। हिमाचल के मंडी से सांसद और बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार सुबह मनाली में प्रीणी स्थित अपने कैफे हाउस और रेस्तरां द माउंटेन स्टोरी में भेड़ों का झुंड देखकर उत्साहित हो गईं।
उन्होंने सोशल मीडिया पेलैटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा, आज सुबह 10 बजे भेड़ों को कैफे में देखकर उनका बचपन का सपना जीवंत हो गया। उन्होंने इन सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया में डाल कर खुशी व्यक्त की। अगर आप मनाली घूमने आ रहे हैं तो 14 फरवरी से सांसद एवं बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के कैफे हाउस और रेस्तरां का मजा भी ले सकेंगे।
फूड और बेवरेज इंड्रस्ट्री में रखा कदम
कंगना ने फिल्मों की दुनिया से अलग हटकर अब फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। मनाली से तीन किमी दूर कंगना ने कैफे हाउस और रेस्तरां का निर्माण कर लिया है। कंगना 14 फरवरी को इसका शुभारंभ करने जा रही है।
कंगना कैफे व रेस्तरां के अलावा मनाली में होटल का भी निर्माण करने जा रही है। होटल निर्माण के लिए कंगना ने गत दिनों मनाली में जमीन भी खरीद ली है। सांसद बनने के बाद कंगना से हर मनाली वासी आसानी से मिल सकता है। इससे पहले दूर के लोगों की बात दो दूर उनके पड़ोसी भी उनसे मिलने को तरसते थे।
कंगना मंगलवार सुबह अपने सिमसा कार्तिकेय निवास में रुकी थी। सुबह वह अपने प्रीणी कैफे पहुंची। कंगना ने बताया कि वह अपने कैफे ओर रेस्टोरेंट माउंटेन स्टोरी का 14 फरवरी को शुभारंभ करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Snowfall: मनाली में टूरिस्टों की मौज, स्नोफॉल का ले रहे मजा;लाहुल स्पीति में बिछी बर्फ की चादर
फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं कंगना
कंगना रनौत इन दिनों अपनी हालिया फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट बनी हुई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना की फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था। कई जगह मूवी को बैन करने की भी मांग हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने अब तक 18 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वहीं कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच का विवाद एक बार फिर गरमा गया है। कई बार कोर्ट में पेशी के आदेश के बावजूद एक्ट्रेस एक बार भी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचीं। मामले पर मुंबई कोर्ट ने एक्ट्रेस के एक आखिरी बार चेतावनी दी है। अगर वो कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है। फिलहाल इस पर कंगना की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।