Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: हिमाचल में बरसात के बीच पहाड़ों पर हिमपात, सुहावना हुआ मनाली का मौसम, तस्वीरों में देखिए खूबसूरती

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:58 PM (IST)

    Snowfall In himachal मनाली और लाहुल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है जिससे बारालाचा और शिंकुला दर्रे चमक उठे हैं। हालांकि सभी दर्रों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है। प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है खासकर शिमला सिरमौर और सोलन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। बारिश और भूस्खलन के कारण पर्यटक कम आ रहे हैं जिससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह लाहुल की पहाड़ियों पर हुआ ताजा हिमपात। जागरण

    जागरण संवाददाता, मनाली। Snowfall In himachal, हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के दौर के बीच पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति मनाली की ऊंची चोटियां हल्के हिमपात से निखरी उठी हैं। बारालाचा व शिंकुला दर्रे बर्फ की सफेदी से चमक गए हैं। सभी दर्रे में वाहनों की आवाजाही सामान्य है। प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, शिमला, सिरमौर और सोलन के लिए चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन नगरी मनाली की पहाड़ियों पर शनिवार सुबह हुआ ताजा हिमपात। इस कारण तापमान में गिरावट आई है व मौसम काफी सुहावना हो गया है। 

    जुलाई के महीने में बर्फ आमतौर पर नहीं पड़ती है, क्योंकि यह मानसून का समय होता है। लेकिन शिंकुला व बारालाचा दर्रों के कुछ उच्च ऊंचाई वाले स्थानों में सालभर बर्फ के फाहे गिरते रहते हैं। गत शुक्रवार रात को रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। घाटी में बारिश व चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने से मौसम कूल-कूल हो गया। कूल-कूल मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटक मनाली तो आना चाहते हैं, लेकिन बारिश व भूस्खलन उनकी राह रोक रहा है। बार-बार बंद हो रहे मार्ग उनकी राह में बाधा बन रहे हैं। इस सप्ताहांत में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन बरसात के कारण बहुत कम लोग मनाली का रुख कर रहे हैं।

    ताजा हिमपात से चमक उठी लाहुल स्पीति की पहाड़ियां। लाहुल में दर्रों पर भी हिमपात हुआ है। 

    14 हजार फीट से ऊंचे दर्रों पर भी बिछी बर्फ की चादर

    शनिवार सुबह रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित, धुंधी जोत, मनालसु, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, मकरवेद शिकरवेद, हामटा की ऊंची चोटियों सहित लाहुल की ओर लेडी आफ केलंग, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज, बारालाचा, शिंकुला सहित 14 हजार फीट से ऊंचे सभी दर्रों में बर्फ की सफेदी बिछ गई है।

    जुलाई में बरसात के मौसम में लाहुल की पहाड़ियों पर गिरी बर्फ का सुंदर व विहंगम दृश्य। 

    मनाली का मौसम हुआ सुहावना

    होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि सप्ताहांत में उम्मीद से कम पर्यटक मनाली पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम तो सुहावना है, लेकिन बारिश व भूस्खलन पर्यटकों की राह रोक रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: बारिश और भूस्खलन ने रोक दी बरात की राह, पुल‍िस की मदद से न‍िकाले गए दूल्‍हे राजा, VIDEO

    यह भी पढ़ें- 207 सड़कें बंद, 750 करोड़ रुपये का नुकसान... हिमाचल में बारिश का कहर जारी, आज कई जिलों के लिए अलर्ट