Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    207 सड़कें बंद, 750 करोड़ रुपये का नुकसान... हिमाचल में बारिश का कहर जारी, आज कई जिलों के लिए अलर्ट

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:35 AM (IST)

    Himachal Disaster News हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कांगड़ा मंडी और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा कुल्लू ऊना बिलासपुर हमीरपुर सोलन और शिमला में भी वर्षा का येलो अलर्ट है। भारी बारिश से राज्य में 750 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश का कहर, आज कई जिलों के लिए अलर्ट (agency photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update: प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में शुक्रवार को भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त चंबा, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला जिलों में वर्षा का यलो अलर्ट रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है। मानसून के 10 दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 750 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को 327 करोड़ व जल शक्ति विभाग को 404 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा।

    मंडी जिला में बाधित 134 सड़कों सहित राज्य (Himachal Road Closed) में कुल 207 सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास हो रहे हैं। सिरमौर जिला में 43 बाधित सड़कों को खोलने का काम चला हुआ है। राज्य में 132 ट्रांसफार्मरों को ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास हो रहे हैं।

    मंडी जिला में 111, गोहर में 107, कुल्लू में 20 व करसोग में चार ट्रांसफार्मर खराब हैं। भारी वर्षा के कारण ठप 812 पेयजल योजनाओं को चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिनमें कांगड़ा जिला में 603 व मंडी जिला में 204 पेयजल योजनाएं बाधित हैं।

    सिरमौर और धौलाकुआं में बारिश का प्रकोप जारी

    सिरमौर के धौलाकुआं में 168 मिलीमीटर वर्षा प्रदेश में भारी वर्षा का क्रम बरकरार है। सिरमौर जिला के धौलाकुआं में 168 मिलीमीटर, बिलासपुर में 120.4, मनाली में 46.0, पांवटा साहिब 38.4, नाहन में 34.1, सोलन में 15.0, पालमपुर में 18.8, कांगड़ा में 28, मंडी में 22.4, जुब्बड़हट्टी में 44.2, सराहन में 20.5, कसौली में 20, नारकंडा में 13.5 और शिमला में 10.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की वर्षा होने की जानकारी है। हमीरपुर व कांगड़ा में दोपहर के समय भारी
वर्षा हुई।