Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kullu News: सैंज में सड़क से 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, दो युवकों की मौके पर मौत

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 04:15 PM (IST)

    कुल्लू के सैंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रैला के पास एक कार 150 फीट गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान तेजा सिंह और राजकुमार के रूप में हुई है, जो रोपा गांव के निवासी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जिला कुल्लू के सैंज क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार।

    संवाद सहयोगी, सैंज (कुल्लू)। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जिला कुल्लू के सैंज में मंगलवार को शरन गांव के रैला के पास एक मारुति कार लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। 

    रोपा निवासी थे दोनों 

    हादसे में 38 वर्षीय तेजा सिंह, पुत्र दोत राम निवासी गांव मातला, डाकघर रोपा जिला कुल्लू, 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र झाबे राम निवासी गांव करथा डाकघर रोपा, सैंज जिला कुल्लू की मौत हो गई।

    काम से घर लौट रहे थे दोनों

    जानकारी के मुताबिक दोनों युवक किसी कार्य से बाहर गए थे। मंगलवार रात को वापस घर आ रहे थे कि अचानक रेला के पास कार से चालक नियंत्रण खो बैठा और मारुति कार नंबर एचपी 49-1038 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में दो ही युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

    पुलिस ने शव स्वजन को सौंपे

    पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जहां पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजन को सौंपा गया है। हादसा कैसे पेश आया, इसकी जांच की जा रही है।

    हर पहलू से की जा रही जांच : एसपी

    पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि हादसे की क्या वजह रही है।

    यह भी पढ़ें: Kangra News: पुलिस ने इनोवा कार से 278 शराब की बोतलें पकड़ी, आधी रात नाके के दौरान की कार्रवाई 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल के 100 CBSE स्कूलों में नहीं लगेगी फीस, किताबें भी निश्शुल्क देने की तैयारी; SOP को कैबिनेट देगी मंजूरी