Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kangra News: पुलिस ने इनोवा कार से 278 शराब की बोतलें पकड़ी, आधी रात नाके के दौरान की कार्रवाई

    By Dinesh Katoch Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 03:14 PM (IST)

    कांगड़ा पुलिस ने दिवाली के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 278 शराब की बोतलें बरामद कीं। पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। इनोवा कार में सवार होशियार सिंह के कब्जे से यह अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से नशे के कारोबारियों की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image

    जिला कांगड़ा पुलिस ने कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस ने दीवाली के बाद नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस टीम ने कार सवार से 278 शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनोवा कार नंबर एचपी 97-0721 में सवार 58 वर्षीय होशियार सिंह निवासी गांव बासा डाकघर स्पेल तहसील नगरोटा सूरियां जिला कांगड़ा के कब्जे से 24 पेटी शराब की भारी खेप बरामद की है। 

    पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना कांगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।

    जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार उन पर निगरानी रखी जा रही है तथा लगातार गश्त, ट्रैफिक चैकिंग व नाका भी की जा रही है।

    सलाडी लिंक रोड पर नाके के दौरान पकड़ा आरोपित

    21 व 22 अक्टूबर की रात को जब उपरोक्त आरोपित इनोवा कार नंबर एचपी 97-0721 में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा था तो पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पुलिस चौकी लंज की टीम ने सलाड़ी लिंक रोड पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान उक्त आरोपित को रंगे हाथों काबू किया।

    इनोवा गाड़ी भी कब्जे में ली

    आरोपित द्वारा इनोवा कार की डिक्की में अवैध रूप से ले जाई जा रही 24 पेटियों में 278 बोतलें देशी शराब मार्का वीआरवी संतरा (कुल 216,000 मिलीलीटर) की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इनोवा कार भी मौके पर कब्जे में ले लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच फंसे 4 भेड़पालक, 250 भेड़-बकरियां बर्फ में दबकर मरी, ग्रामीणों ने किए रेस्क्यू

    तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील

    नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।

    यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: मंत्रिमंडल बैठक में होगी पंचायत चुनाव पर चर्चा, टालने या करवाने पर होगा फाइनल निर्णय