Himachal Pradesh: गाड़ी से उतर कर पैदल जा रहे मां-बेटे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, घर से 150 मीटर की दूरी पर मौत
Landslide in Himachal Pradesh कुल्लू के आनी खंड में एक दुखद घटना घटी जहाँ बखनाओं पंचायत में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से माँ और बेटे की मृत्यु हो गई। रवीना और उनका बेटा सुजल आनी से लौट रहे थे जब पुनण खड्ड के पास यह हादसा हुआ।

संवाद सहयोगी, आनी (कुल्लू)। Landslide in Himachal Pradesh, जिला कुल्लू के आनी खंड की बखनाओं पंचायत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। वीरवार को पुनण खड्ड के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने मां-बेटे की जान ले ली। दोनों पैदल चल रहे थे और चंद कदमों की दूरी पर ही उनके घर की पगडंडी थी।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि 35 वर्षीय रवीना पत्नी विपन कुमार और उसके 14 वर्षीय बेटे सुजल नेगी की हादसे में मौत हो गई। दोनों काथला गांव के निवासी थे और रवीना पंचायत के काथला वार्ड की सदस्य भी थीं।
हादसा वीरवार शाम करीब चार बजे पेश आया, जब रवीना आनी से और उसका बेटा चवाई से टैक्सी में सवार होकर पुनण तक पहुंचे थे। वहां से उन्हें करीब 200 मीटर की दूरी पैदल तय कर घर पगडंडी चढ़कर घर पहुंचना था। लेकिन जैसे ही गाड़ी से उतरकर 50 मीटर ही दूर गए वे थे कि पुनण खड्ड के पास अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर उन पर आ गिरे। इस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: अब तक 109 लोगों की मौत, हाईवे सहित 226 सड़कें बंद; हिमाचल में थम नहीं रहा कुदरत का कहर
पंचायत में वार्ड सदस्य थीं रवीना
बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित कुमार ने बताया कि रवीना पंचायत की सक्रिय महिला प्रतिनिधि थी और समाज में काफी सम्मानित थी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्रशासन ने स्वजन को दी फौरी राहत
एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि दोनों शव को सिविल अस्पताल आनी लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें स्वजन को सौंप दिया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।