बंजार के पटाेला गांव में लगी आग, पांच घर जलकर राख
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के थाटीबीड़ पंचायत के पटोला गांव में भीषण आग लगने की सूचना है। यहां अब तक आग से पांच घर जलकर राख हो गए है।
कुल्लू [जेएनएन] : जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के थाटीबीड़ पंचायत के पटोला गांव में भीषण आग लगने की सूचना है। यहां अब तक आग से पांच घर जलकर राख हो गए है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है। आग से अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन आग से लाखों की संपति राख हो गई है। पिछले वर्ष भी बंजार के ही कोटला गांव में आग से 80 घर जलकर राख हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।