Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों को महंगा पड़ा हुड़दंग, हिमाचल पुलिस ने ओवरटेक करने पर 4 गाड़ियों के किए भारी चालान

    By Jaswant Thakur Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 06:15 PM (IST)

    अटल टनल रोहतांग में गलत ओवरटेक करने पर हिमाचल पुलिस ने चार पर्यटक वाहनों पर शिकंजा कसा है। प्रत्येक वाहन पर ₹3500 का चालान किया गया, कुल ₹14000 का जुर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अटल टनल रोहतांग में फुटपाथ के ऊपर टायर चढ़ाकर ओवरटेक करते पर्यटक वाहन।

    जागरण संवाददाता, मनाली। हिमाचल प्रदेश की अटल टनल रोहतांग के अंदर गलत तरीके से ओवरटेक करने पर चार पर्यटक वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। इनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 एवं 179 के तहत चालान किए गए हैं। प्रत्येक वाहन मालिक का ₹3500 रुपये का चालान किया गया है।

    पुलिस ने कुल 14 हजार के चालान कर कानून तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की है। ये चारों वाहन पर्यटकों के थे। डीएल 4सीबीई 3885, एमपी 06 सीबी 3054, यूके 07 एफएल 3132 और एचआर 14 वी 3355 वाहन नंबर के चालान किए गए हैं।

    नेहरूकुंड से मनाली तक भी ओवरटेक करने की शिकायतें पुलिस को मिली हैं। पुलिस ओवरटेक करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखे हुए है।

    मनाली बाजार में भी कार्रवाई

    दूसरी ओर मनाली बाजार में आईबेक्स चौक से पुलिस थाना मनाली तक अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर दूसरे दिन भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही। आज दूसरे दिन भी पुलिस ने एक दर्जन वाहनों के चालान काटे हैं।

    डीएसपी ने दे दी कड़ी चेतावनी 

    डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि अटल टनल के भीतर ओवरटेक के चार मामले आए हैं। प्रत्येक वाहन का 3500 रुपये चालान काटा है। उन्होंने कहा कि अटल टनल से मनाली तक ओवरटेक करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। जो भी वाहन चालक ओवरटेक करता है उस पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। 

    उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि मनाली में आईबेक्स चौक से पुलिस स्टेशन तक सड़क किनारे वाहन खड़े न करें अन्यथा पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल के पर्यटन स्थलों में बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे सैलानी, अटल टनल के छोर पर भी हिमपात; दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

    यह भी पढ़ें: IGMC शिमला मामले के बाद हिमाचल सरकार सख्त, हाई लेवल कमेटी की गठित; शिष्टाचार की निगरानी व नैतिक आचरण के लिए SOP बनेगी